भोपाल। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, नगरीय निकायों में आउटसोर्स व्यवस्था (outsourced system) को खत्म किया जाएगा। राज्य सरकार इस संबंध में जल्द आदेश जारी करेगी।
दरअसल, सफाई कामगार सम्मेलन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के 18 सूत्री मांगों पर भी सरकार जल्द फैसला लेगी। मांग पत्रों पर फैसले के लिए नगरी विकास और आवास प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। 1 महीने के अंदर कमेटी रिपोर्ट देगी। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार भोपाल नगर निगम को चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि भी जल्द जारी करेगी।