सीहोर मुख्य चिकित्सा जिलाधिकारी द्वारा कलेक्टर के जांच में दोषी पाए जाने जांच प्रतिवेदन के बावजूद डॉक्टर सुधीर डेहरिया जी के द्वारा जिले में रसूख कायम है ।
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज
प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज का जो खेल हुआ वह जगजाहिर है सभी को पता हो चुका है दो कमरे में अधिकांश कॉलेज चलाए गए ,नर्सिंग होम में रातों-रात 10 बेड का अस्पताल 100 से 300 बेड का हो गया, उनकी मान्यता हो गई ।
इसमें जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी का रोल था , माननीय मुख्यमंत्री के जिले में भी ऐसा हो गया किसी ने सोचा नहीं था ऐसे दबंग डॉक्टर सीएमएचओ श्री सुधीर डेहरिया जी ने कर दिखाया । रातों-रात जिले में अस्पताल खुलकर 10 बेड से 100 से 200 बेड की मान्यता दे दी गई और डॉक्टर साहब ने अपने जेब ढीले कर लिए आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा जानकारी हासिल करने पर जब देखा गया कलेक्टर के द्वारा दोषी ठहराने जाने के बावजूद सीएमएचओ महोदय का रसूख बरकरार है ।
कहीं ना कहीं बड़े अधिकारियों की मिलीभगत है ,तभी तो अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई , जब प्रोग्रेस आफ इंडिया न्यूज़ के द्वारा पूछा गया तो आयुक्त महोदय स्वास्थ्य से उन्होंने कहा कि जांच अभी चल रही है दोषियों को सजा अवश्य मिलेगी विस्तार से अगली कड़ी में पढ़िए जरूर नर्सिंग कॉलेज के संचालक के बयान अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के संकेत ।
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज