जिला पंचायत सतना में 2012-13 से 2015-16 तक राशि 7452136(74 लाख बावन हजार 136) रुपए का मुद्रण कार्य/खरीदी का कार्य किया गया मुद्रण कार्य के लिए आवंटन न होते हुए भी उक्त कार्य एम.डी.एम परिषद के बैंक खातों से अर्जित ब्याज से किया गया।
जिला पंचायत सतना मे 2012-13 से वर्ष 2015-16 तक मुद्रण कार्य एवं खरीदी तथा मध्यान्ह भोजन में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार कर राज्य सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई यह मामला अधिकारियों द्वारा दबा दिया गया ना किसी को दंडित किया गया ना रिकवरी की गई ऐसे मामले को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मिली,जो जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट है की आधिकरियो की मिली भगत से मुद्रत कार्य एवं खरीदी मध्यान भोजन में घोटाला किया गया।
जिसका उल्लेख जिला पंचायत सतना द्वारा ही जारी भुगतान आदेश उसमें किया गया है, जांच प्रतिवेदन में श्री बीएस चंदेल सहायक संचालक (वित्त)ने लिखा है जिला पंचायत सतना द्वारा 2015-16 में कुल राशि रुपए लाख की छपाई का कार्य म. प्र. राज्य सहकारी उपभोक्कता संघ मर्यादित भोपाल से कराया है छपाई का कार्य मध्यप्रदेश शासन वाणिज्य एवं उद्योग विभाग मंत्रालय भोपाल के परिपत्र क्रमांक एफ ,5,6/2002/11/अ भोपाल दिनांक 18.11.2002अभिलेख 2002 के भंडार क्रय नियम का हवाला देते हुए छपाई का कार्य कराया गया है जिसमें परिशिष्ट क्रमांक 1एवं 2 में स्टेशनरी आइटम्स एवं कार्यालय में उपयोग आने वाले समग्री बिना कोटेशन क्रय की जा सकती है किंतु मध्य प्रदेश राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ से स्टेशनरी छपाई का उल्लेख क्रय नियमों में नहीं है जिला पंचायत सतना द्वारा उपभोक्ता संघ से की गई समस्त छपाई अनियमित है जिसके लिए जिला पंचायत सतना उत्तरदाई है दोषी है।
जिला पंचायत सतना द्वारा दूध प्रदाय योजना दुग्ध वितरण भंडार पंजी की 3000 प्रतियां मुद्दत कराई जिसके लिए एम डी एम परिषद द्वारा किसी प्रकार का बजट जिला पंचायत सतना को नहीं दिया गया बिना बजट से अन्य राशि से व्यय करना अनियमितता की श्रेणी में आता है जिला पंचायत दोषी है विभाग द्वारा जानकारी मांगने पर शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री मध्य प्रदेश बताया कि मध्य प्रदेश राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ मर्यादित भोपाल का पंजीयन निरस्त करते हुए 02.11 .2010 को काली सूची में डाला चुका है इस प्रकार जिला पंचायत सतना के अधिकारियों द्वारा40.91लाख का छपाई कार्य करा कर भ्रष्टाचार किया गया
मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र क्रमांक /46/1119/17/वि,5/22स्था. भोपाल दिनांक 09.012018 द्वारा कलेक्टर सतना को वित्तीय अनियमितता के दोषी(1) गौरव शर्मा परियोजना अधिकारी (जिला पंचायत) सविंदा (2) अवधेश सिंह सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संविदा के विरुद्ध संविदा नीति के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक 37/1119/17/वि,5/22स्था.भोपाल दिनांक 09.01.2018द्वारा मुकेश राय लेखा अधिकारी (एम. डी.एम.)जिला पंचायत सतना (तिलहन संघ से प्रतिनिधित्व पर) को अनियमितता के लिए अनुशासन नमक अनुशासनात्मक कार्रवाई का आरोप पत्र आदि के साथ नोटिस जारी किया गया
जिला पंचायत सतना का स्वीकृति आदेश क्रमांक /जि. पं./एम.डी.एम./2015,16/8140सतना दिनाँक 05.12.2015 द्वारा मध्य प्रदेश राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ मर्यादित भोपाल जोकि ब्लैक लिस्ट संस्था थी 2839200(28 लाख 39 हजार ₹200)का भुगतान तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना श्री अमर बहादुर सिंह वर्तमान अपर आयुक्त कार्यालय जबलपुर द्वारा किया गया।
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज