सतना सोलर लाइट और टैंकर डीजल पंप सप्लाई का मामला पहुंचा ईओडब्ल्यू :
रीवा की टीम ने शुरू की जांच जिला पंचायत से मांगे दस्तावेज सतना जिले के मैहर ब्लॉक के 109 ग्राम पंचायतों में जिला खनिज प्रस्थान से लगाई गई सोलर लाइट और सप्लाई किए गए डीजल पंप मामले में ईओडब्ल्यू रीवा में प्रकरण दर्ज किया गया है टीम ने ग्राम पंचायतों में जाकर पूरे मामले की जांच भी शुरू की है शिकायत में कहा गया है कि जिला खनिज प्रस्थान मद जनपद पंचायत मैहर की 20 ग्राम पंचायतों में 55000 लीटर क्षमता के टैंकर में मय डीजल पंप 109 पंचायतों में से सोलर लाइट खरीदी सप्लाई में भ्रष्टाचार हुआ है।
यह जानकारियां मांगी :
जिला खनिज प्रस्थान मद से वर्ष 2017 में मैहर जनपद अंतर्गत डीजल पंप सहित सप्लाई करने एवं राशि भुगतान से संबंधित सभी दस्तावेज सोलर लाइट सप्लाई करने एवं राशि भुगतान संबंधी पूरी नोटशीट के दोनों खरीदी तथा सप्लाई कार्यों में सप्लायर फार्म संस्था की जानकारी , दोनों मामलों की जांच शुरू करने की पुष्टि एसपी वीरेंद्र जैन ने
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज