जबलपुर. एमपी के जबलपुर आए प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल से आज भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने सर्किट हाउस क्रमांक एक पहुंचकर मुलाकात की. इस अवसर पर शरद अग्रवाल ने गल्ला व्यापारियों तथा कपास के कारोबार में लग रहे टैक्स को कम करने की मांग की.
जिसपर मंत्री कमल पटेल ने इस विषय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर सरकार द्वारा सकारात्मक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार संवेदनशील है. जो भी परेशानी है उस पर चर्चा कर हल निकाल लिया जाएगा.
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज