जाति के नाम पर हो रहा है बहुत बड़ा खेल ,जबलपुर डिवीज़न पीएचई मैकेनिकल तीन जिलो के धीरेंद्र शर्मा सिवनी बालाघाट एवं नरसिंहपुर के सब डिवीजन AE इंजीनियर के पद पर पदस्थ जब उनका सिलेक्शन पीएससी के द्वारा हुआ था । उन्होंने ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल की थी , पर अपने नाम के आगे शर्मा और ब्राह्मण लगते हैं , अगर ओबीसी के में आते हैं उनको वास्तविक जाति लिखना चाहिए।
जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई उन्होंने अपना निजी मामला बताकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने से मना कर दिए गए लोक सूचना अधिकारी के द्वारा प्रथम अपील के द्वारा भी मुख्य अभियंता अशोक बघेल जी के द्वारा भी यह बताया गया कि ओबीसी यानी विश्वकर्मा जाति है ,पर वहां भी जाति प्रमाणपत्र देने से असमर्थता व्यक्त की गई लेख किया गया जानकारी व्यक्तिगत होने एवं धारा 8 (1)(j), यह कहा लोक सेवक की व्यक्तिगत जानकारी बगैर किसी स्व जनिक हित प्रदाय करने से छूट प्रदान करने का अनुरोध किया गया है ।
जबकि नियमानुसार किसी भी लोक सेवक की जानकारी व्यक्तिगत नहीं हो सकती जिसके आधार पर उसने शासकीय सेवा हासिल की है प्रत्येक नागरिक को यह जानने का अधिकार है कि नियोक्त प्रमाण पत्रों तथा जाति प्रमाण पत्रों के आधार पर वह लोग सेवा शासकीय सेवा में है लोक सूचना अधिकारी द्वारा सूचना के अधिकार की उप धारा का हवाला देकर जानकारी छुपाने का प्रयास किया गया है इस प्रकार के जाति के नाम पर अनेक विभागों में कई लोग नौकरी प्राप्त की है जो किसी और ओबीसी का अधिकार छीना है उस पर कार्रवाई होना चाहिए।
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज