भोपाल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मध्य प्रदेश दौरे के बाद 31 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाक्टर मोहन भागवत भी भोपाल आ रहे हैं।
वे यहां सिंधी समाज के एक बड़े सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
सिंधी समाज के देश-दुनिया के प्रतिनिधि इस समागम में शामिल होंगे। इसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भोपाल में रहेंगे। वे यहां आयोजित दो दिवसीय ट्राई सर्विस मिलिट्री एक्सरसाइज में शामिल होंगे।
इस सम्मेलन में तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी एक अप्रैल को भोपाल पहुंचेंगे। हालांकि ये चुनावी कार्यक्रम नहीं हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव नजदीक होने से मध्य प्रदेश में बड़े नेताओं का आना-जाना बढ़ गया है।
संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत का भोपाल प्रवास भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में तीन तरह की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पहली पाकिस्तान स्थित सिंध प्रांत की होगी। दूसरी प्रदर्शनी सिंधी संतों पर आधारित होगी और तीसरी, आजादी के आंदोलन में सिंधी समाज के जननायकों के योगदान पर केंद्रित होगी।
progress of india news