मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। शादी से कुछ महीने पहले अंबानी परिवार ने जामनगर में प्री वेडिंग फंक्शन्स का आयोजन किया है। इन फंक्शन्स में बॉलीवुड और हॉलीवुड समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक राधिका और अनंत के ग्रैंड प्री वेडिंग फंक्शन्स आयोजित किए गए हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर राधिका और अनंत की कॉकटेल नाइट की सेरेमनी की कुछ इनसाइड तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं। मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, डीजे ब्रैवो और करीना, सलमान, शाहरुख, आमिर समेत लगभग सभी बॉलीवुड सितारों ने फंक्शन्स में खूब इंजॉय किया।इस दौरान सबसे ज्यादा अगर किसी ने ध्यान खींचा है, तो वो है हाॅलीवुड सिंगर रिहाना। रिहाना ने काॅकटेल नाइट में शानदार परफॉर्मेंस दी। इतना ही नहीं, वे देसी लुक में नजर आईं। उन्होंने वेस्टर्न लुक को देसी टच दिया। रिहाना की परफॉर्मेंस के बाद उन्हें अंबानी परिवार ने सम्मानित भी किया।
काॅकटेल नाइट से सभी सितारों के लुक सामने आ रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका की कुछ तस्वीरें भी देखने को मिली है। राधिका ने इस दौरान कस्टम मेड वर्साचे स्ट्रैपलेस आउटफिट पहना हुआ था। साथ ही डायमंड ज्वेलरी, इयररिंग्स और खुले बाल रखे थे।
वहीं, अनंत ने इस दौरान डार्क ब्लू सूट पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पहना हुआ था। वहीं, एक और तस्वीर में मुकेश और नीता अपने बड़े बेटे आकाश और श्लोका के साथ नजर आए। नीता ने इस दौरान वाइन कलर की ड्रेस पहनी थी। वहीं, श्लोका मेहता रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं। मुकेश ने इस दौरान ब्लैक आउटफिट पहना था।