कोरबा। अवैध कबाड़ के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश मिलने के बाद सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने राताखार क्षेत्र में कार्रवाई की। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मोतीलाल पटेल द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ राताखार क्षेत्र में संचालित मायरा इंटरप्राइजेज में जाकर जांच पड़ताल की। मुखबीर से मायरा इंटरप्राइजेज में अवैध रुप से कबाड़ रखने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पटेल द्वारा हमराह स्टाफ तथा नायब तहसीलदार के साथ सूचना तस्दीक के लिए रवाना हुए।
मौके पर पहुंच कर जांच की गई, तो मायरा इंटरप्राइजेस गोदाम राताखार में काफी मात्रा में लोहे का कबाड़, टीना, लोहे के पार्ट्स, लोहे का पाईप, लोहे का राड, साइकिल एवं मोटर साइकिल के पार्ट्स एवं अन्य लोहे के सामान एवं पार्ट्स मिले। इस पर धारा 102 के तहत पुलिस ने सात टन अवैध कबाड़ जब्त किया गया। इसके साथ ही मायरा इंटरप्राइजेस गोदाम राताखार को नायब तहसीलदार द्वारा सील कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि कबाड़ के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध सतत कार्रवाई जारी रहेगी।