कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कल दमोह में करेंगे सभा

दमोह | कल रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह के समर्थन में सभा करने के लिए जिले के दौरे पर रहेंगे। साथ ही वे कुंडलपुर में बड़े बाबा और आचार्यश्री का भी आशीर्वाद लेंगे।

मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव और राज्य सभा सासंद विवेख तन्खा का 21 अप्रैल को दमोह आगमन हो रहा है। वह हेलीकाफ्टर से खजुराहो होकर कुंडलपुर पहुंचेंगे और बड़े बाबा और आचार्यश्री समय सागर महाराज के दर्शन करेंगे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह के पक्ष में आमसभा करेंगे। दमोह के पूर्व विधायक अजय टडंन, प्रताप सिंह के साथ जबेरा विधानसभा के तेंदूखेड़ा में बस स्टैंड के पास आमसभा को संबोधित करेंगे।उपर्युक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने दी |

उल्लेखनीय है कि अभी तक कांग्रेस की ओर से किसी भी बड़े नेता ने प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को भी संबोधित नहीं किया। वहीं, भाजपा के प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दमोह आ चुके हैं। इसलिए अब कांग्रेस के नेता भी अपने प्रत्याशी के समर्थन में दमोह आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *