शहडोल में माता-पिता लगा रहे थे धान का रोपा, खेत में ट्रैक्टर से दबकर 4 वर्षीय बच्‍चे की मौत

कृषि कार्य के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्‍चे की मौत का मामला सामने आया है। घटना मध्‍य प्रदेश में शहडोल के जयसिंहनगर के भैंसहा गांव की है। मौत के बाद से गांव में मातम पसरा है। माता-पिता के सामने यह हादसा हुआ है। जब तक ट्रैक्‍टर रुका तब तक जान जा चुकी थी।
एमपी के शहडोल में जयसिंहनगर के भैंसहा गांव में किसान पत्‍नी व चार वर्षीय बच्‍चे देवांश के साथ खेत पहुंचा था, धान का रोपा लगाने के पहले बच्‍चे को खेत के किनारे बैठा दिया था। फिर माता-पिता अपने काम में लग गए। कृषि कार्य के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्‍चे की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर रोका तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्‍चे की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा है।
खेलते-खेलते देवांश खेत की मेढ़ में चढ़ गया
पुलिस ने बताया कि जवाहर साकेत अपने खेत में कृषि कार्य के लिए अपने पत्‍नी बच्चों के साथ सुबह पहुंचा था। देवांश खेत की दूसरी ओर पहुंचा जहां ट्रैक्टर से जुताई हो रही थी। देवांश वहीं खेल रहा था, खेलते-खेलते देवांश खेत की मेढ़ में चढ़ गया।
माता-पिता बगल में ही खेत में रोपा लग रहे थे
देवांश के माता-पिता बगल में ही खेत में रोपा लग रहे थे। घटना के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके साथ आसपास मौजूद लोग भी वहां पहुंचे। तब जब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *