बहन को ठीक से क्यों नहीं रखते…’ 3 भाइयों ने जीजा को पीट-पीटकर मार डाला

जशपुरनगर के सरईटोला गांव में ससुरालियों ने संजय खलखो की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बहन को ठीक से ना रखने का आरोप लगाते हुए विवाद के दौरान कुंजबिहारी एक्का, राजू एक्का और विजय किस्पोट्टा ने संजय को मार डाला। पुलिस ने तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
ससुराल आए बहन के पति की ससुरालियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के सरईटोला गांव की है। जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के जजगा गांव का रहवासी संजय खलखो 19 जून को अपने ससुराल जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के सरईटोला गांव आया हुआ था।
रात लगभग 10 बजे संजय खलखो पर बहन को ठीक से ना रखने का आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी के भाई आरोपी कुंजबिहारी एक्का, राजू एक्का और विजय किस्पोट्टा से विवाद करने लगे। विवाद के दौरान आरोपियों ने लात व मुक्कों से संजय की बेदम पिटाई कर दी। इससे गंभीर रूप से घायल हुए संजय को उपचार के लिए सीतापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 302,34 के अंर्तगत हत्या का अपराध दर्ज कर लिया था। संजय की मौत की खबर मिलने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। बागबहार पुलिस इन तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
मुखबिर की सूचना पर बागबहार पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों आरोपितों ने संजय के साथ मारपीट कर हत्या करने का अपराध स्वीकार किया। इस आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *