पुलिस के अनुसार आरेापी ने जब महिला को धमकी दी तो वह अपने पति के साथ पुलिस थाने पहुंंची और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। आरोपी ने महिला के फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी डाल दिए थे।
सबलगढ़ क्षेत्र में महिला के पति के दोस्त ने दो साल पहले उसे बेहोश किया और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसके बाद उसके अश्लील फोटो खींचे और पति के मोबाइल पर डाल दिए। तब से वह ब्लैकमेल कर फिर से संबंध बनाने की कहने लगा। महिला नहीं मानी तो उसकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर डाल दिए। सोमवार को महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची, जहां आरोपित पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक महिला का पति दो साल पहले हलवाई का काम करने के लिए घर से बाहर चला गया था।
गत दो साल पहले देवपुर पूंछरी निवासी अतर सिंह रावत महिला के घर रात के समय आया और पति के बारे में पूछा।
इसके बाद महिला को बूंदी का लड्डू खिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं बेहोशी की हालत में ही अश्लील फोटो भी खींच लिए।
फोटो महिला के पति के मोबाइल पर डाले
घटना के चार महीने बाद उसने यह फोटो महिला के पति के मोबाइल पर भी डाल दिए। तभी से आरोपित पति व पत्नी को यह फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। जिससे दोनों पति-पत्नी चुप रहे, लेकिन कुछ दिन से आरोपित महिला से फिर से संबंध बनाने के लिए जोर देने लगा।
महिला ने किया इंंकार तो ब्लैकमेल की धमकी दी
महिला ने मना किया तो उसने यह फोटो पति के मोबाइल पर फिर से डालकर ब्लैकमेल किया और इन्हें वायरल करने की धमकी दी। गांव के कुछ युवकों ने आकर बताया कि आरोपित ने ये फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी डाल दिए हैं। इसके बाद महिला अपने पति के साथ सबलगढ़ थाने पहुंची। पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।