मंदसौर में नेशनल मीडिया फाउंडेशन का राज्य स्तरीय अधिवेशन मैं राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज जी (उज्जैन) और वित्त मंत्री (मप्र शासन) जगदीश देवड़ा जी रहे उपस्थित।

नेशनल मीडिया फाउंडेशन का राज्य स्तरीय अधिवेशन मंदसौर में हुआ आयोजित । जिसमें राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज जी उज्जैन और मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी और पर्यावरण मंत्री हरदीप जी अतिथि रहे , नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने पत्रकारों के सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए दिया समर्थन।
महाराष्ट्र में पारित हो चुका है पत्रकार सुरक्षा कानून……
महाराष्ट्र के मुख्य़मंत्री देवेंद्र फड़णवीस की कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूर किया था, इसके बाद वह विधानसभा में इस विधेयक पारित किया गया
महाराष्ट्र में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग 2005 से ही हो रही थी।
-तत्कालीन गृहमंत्री दिवंगत एनसीपी नेता आरआर पाटिल ने पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ा कानून बनाने का वादा किया था।
– इसको लेकर नारायण राणे की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी, लेकिन कांग्रेस-एनसीपी की गठबंधन सरकार इस कानून को पारित करने में टालमटोल करती रही।
क्या है पत्रकार सुरक्षा कानून और कानून में सजा का क्या है प्रावधान?
-पत्रकारों, मीडिया संस्थानों के साथ कांट्रैक्ट पर काम करने वाले पत्रकारों पर हमला करना गैरजमानती अपराध होगा।
-इसके लिए तीन साल तक सजा और 50 हजार तक जुर्माना भी लगाया जाएगा।
-हमला करने वाले को इलाज का खर्च और मुआवजा भी अदा करना होगा।
-मुआवजा न देने पर आरोपियों के खिलाफ दीवानी न्यायालय में मुकदमा चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता जी और विधायक यशपाल सिसोदिया मंदसौर जिला के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अतिथि रहे।
अन्य अतिथिगड़……
प्रदेश के अनेक शहरों से आए हुए पत्रकार और नेशनल मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जैन जी ,मध्य प्रदेश नेशनल मीडिया फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राम प्रकाश त्रिपाठी जी ,मंच का संचालन प्रेस क्लब मंदसौर के अध्यक्ष बृजेश जोशी जी ने किया,
- उद्यान अधिकारी संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2024 के परिणाम घोषितम.प्र. राज्य कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा उद्यान अधिकारी संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम ई.एस.बी. की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in से डाउनलोट/ मुद्रित कर सकते है। मध्यप्रदेश कर्मचारी… Read more: उद्यान अधिकारी संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2024 के परिणाम घोषित
- सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादनमध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL) के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी (STPS) की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 10 ने अभियंताओं व तकनीकी कर्मियों के असाधारण समर्पण व कड़ी मेहनत की बदौलत 150 दिन… Read more: सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन
- मंत्री श्री पटेल ने म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की बैठक लीश्रम मंत्री एवं भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की 40वीं बैठक मंगलवार को होटल पलाश में ली। बैठक में श्रम… Read more: मंत्री श्री पटेल ने म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की बैठक ली
- राजनीति के पंडित थे पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय द्वारका प्रसाद मिश्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादवमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. द्वारका प्रसाद मिश्र की जयंती पर मंगलवार को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के… Read more: राजनीति के पंडित थे पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय द्वारका प्रसाद मिश्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा पूर्व राज्यपाल श्री मलिक के निधन पर शोक व्यक्तमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ नेता श्री सत्यपाल मलिक के असामयिक निधन पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से स्व. श्री मलिक की पुण्यात्मा की… Read more: मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा पूर्व राज्यपाल श्री मलिक के निधन पर शोक व्यक्त
नरेंद्र अग्रवाल, मंदसौर को नेशनल मीडिया फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया एवं सभी पत्रकारगण और नेशनल मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं और बधाइयां दी
फोटो गैलरी



—– ~ रिपोर्ट
Progressofindia news
-@progressofindia123