
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत ₹2000 की तीन क़िस्त ₹6000 सीधे किसानों के अकाउंट में जाता है पीएम किसान योजना सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना में से एक है इसके साथ ही किसानों का किसान मानधन योजना का लाभ भी मिल रहा है इसके तहत आपको ₹6000 सालाना के साथ-साथ ₹36000 सालाना भी मिलेगा यानी अब किसान योजना के लाभार्थी पीएम किसान के ₹6000 के साथ 36000 की पेंशन पा सकते हैं।

अगर आप का किसान सम्मान निधि योजना में खाता है तो आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी आपका डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन योजना भी हो जाएगा पीएम किसान मानधन की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है .

इस स्कीम 18 से 40 तक कोई भी किसान निवेश करता है इसके तहत किसान को ₹5000 की मासिक पेंशन मिलती है जिसमे रजिस्टर्ड किसान को उम्र के हिसाब सेहिसाब से मंथली निवेश करने पर 60 की उम्र के बाद मिनिमम 3000 रुपये मंथली या 36,000 रुपये सालाना गारंटीड पेंशन मिलेगी इसके लिए ₹55 से ₹200 तक मंथली निवेश किया जा सकता पीएम किसान मानधन में फैमिली पेंशन के का भी प्रावधान है खाता धारक की मौत हो जाने पर जीवन साथी को 50 फ़ीसदी पेंशन मिलेगी।
Report
Progress of india news
- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने शहडोल जिले में सीवर लाइन कार्य के दौरान हुई दुर्घटना पर व्यक्त किया शोकउप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने शहडोल जिले में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो श्रमिकों श्री मुकेश बैगा एवं श्री महिपाल बैगा के दबने से हुए निधन पर गहन दुःख व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने इस घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताया। उन्होंने दिवंगत… Read more: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने शहडोल जिले में सीवर लाइन कार्य के दौरान हुई दुर्घटना पर व्यक्त किया शोक
- महिला बंदियों ने सीखा संवाद, संवेदना और सपनों को संवारने का हुनरकभी टूटी हुई उम्मीदों के सहारे जी रही केन्द्रीय जेल भोपाल की महिलाएं अब सपनों को नया आकार दे रही हैं। केंद्रीय जेल के महिला वार्ड में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में जब इन महिला बंदियों ने रंगों और शब्दों के ज़रिये अपनी ज़िंदगी को कागज़ पर उकेरा, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें… Read more: महिला बंदियों ने सीखा संवाद, संवेदना और सपनों को संवारने का हुनर
- 166 स्थाई और 25 चलित रसोई केंद्रों से जरूरतमंदों को 5 रूपये में भोजनदीनदयाल रसोई योजना में नगरीय निकायों द्वारा अब तक करीब 4 करोड़ 60 लाख भोजन थाली का वितरण मात्र 5 रूपये प्रति थाली की दर पर जरूरतमंदों को किया गया है। यह योजना 51 जिला मुख्यालयों के 191 रसोई केन्द्रों के माध्यम से संचालित है। इनमें 166 स्थाई और 25 चलित रसोई केन्द्र कार्यरत हैं।… Read more: 166 स्थाई और 25 चलित रसोई केंद्रों से जरूरतमंदों को 5 रूपये में भोजन
- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 23 जुलाई को समीक्षा बैठकसड़क दुर्घटना पीड़ितों का नकदी रहित उपचार स्कीम, 2025 एवं राह-वीर योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक 23 जुलाई 2025 को मुख्य सचिव की अघ्यक्षता में आयोजित की जायेगी। बैठक में परिवहन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों योजनाओं के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया जायेगा
- ट्रांसमिशन लाइनों के नीचे बने मकान के मालिकों को नोटिस जारीइंदौर शहर की नई कॉलोनियों सहित कई इलाकों में कई मकान एक्स्ट्रा हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइनों के प्रतिबंधित दायरे में बन गये हैं। यह निर्माण वर्षों पहले स्थापित ट्रांसमिशन लाईनों के समीप किए गए जो न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। एम.पी. ट्रांसको ने पिछले तीन वर्षों में ऐसे 892निर्माणों के… Read more: ट्रांसमिशन लाइनों के नीचे बने मकान के मालिकों को नोटिस जारी