सरपंच,उपसरपंच तथा पंचो ने कर्तब्यनिष्ठा की खाई शपथ
सतना-नागौद जनपद पंचायत की
ग्राम पंचायत सेमरी में गरिमामय तरीके से शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश प्रताप सिंह रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच लालन प्रताप सिंह ने की।इस दौरान ग्राम पंचायत सेमरी के वर्तमान सरपंच शिवप्रसाद दहायत, उपसरपंच अक्षत सिंह,,पंचगण रवि राज सिंह,माया सिंह,कामना सिंह ,राजेश कुशवाहा,रेखा विश्वकर्मा,बालेंद्र सिंह,भुवन चौधरी ,कमलेश चौधरी आदि ने शपथ ग्रहण कर अपने कर्तब्यों का ईमानदारी से पालन करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन आनंद कुमार गर्ग ने किया, इस दौरान सेमरी ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक समाजसेवी भरत नरेश गर्ग,निशांत सिंह,सत्यम गर्ग,सहायक समिति प्रबन्धक सुरेन्द्र सिंह,सनिल सिंह,सचिव सूरजदीन वर्मन,ग्राम रोजगार सहायक सचिन सिंह सहित बड़ी संख्या महिलाये बच्चे उपस्थित रहे।
विदित होकि सेमरी ग्राम पंचायत में सभी पंच निर्विरोध चुने गए थे सरपंच शिवप्रसाद दहायत ने 83 वोटो से अपनी निकटतम परिद्वन्दी अमसिया चौधरी को करारी शिकस्त दी थी।
उपसरपंच के निर्वाचन में सभी पंचो ने अक्षत सिंह को निर्विरोध उपसरपंच चुन लिया था।3 अगस्त को सेमरी ग्राम पंचायत में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि दिनेश सिंह तथा अध्यक्ष लालन प्रताप सिंह ने द्वेषभावना से परे ग्राम विकास हेतु मिलजुलकर काम करने की अपील की तो वही उपस्थित सरपंच,उपसरपंच,पंचो तथा ग्रामवासियो ने एकजुट होकर ग्राम विकास में सहयोग का संकल्प लिया।
सरपंच,उपसरपंच तथा निर्वाचित पंचो को प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज की तरफ हार्दिक शुभकामनाए।
रिपोर्ट
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
संपादक आर पी त्रिपाठी
- अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश की भागीदारी और उपलब्धियां बढ़ाना राज्य सरकार का लक्ष्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- म.प्र. में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में जन-भागीदारी से जल गंगा संवर्धन अभियान बना जन-आंदोलन : प्रधानमंत्री श्री मोदी
- लाखों भक्तों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है श्री धूनी वाले दादा का मंदिर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना आभार
- एक बगिया माँ के नाम” परियोजना 15 अगस्त से होगी शुरू : मुख्यमंत्री डॉ. यादव