Bhopal Reservation shivraj government : शिवराज सरकार 7 लाख कर्मचारियों के साथ कर रही अन्याय, बोले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, लिखेंगे पत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ साथ राजनीतिक बयानबाजी और सरगर्मियां भी तेज हो रही हैं. शनिवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ गोविंद सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीधे तौर पर शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. बोले-शिवराज सरकार प्रदेश के सात लाख कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है. (bhopal reservation shivraj government) (bhopal shivraj government is doing injustice)

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने प्रदेश सरकार पर शनिवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सात लाख कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है. आरक्षण को लेकर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अपनाई थी. कमलनाथ सरकार के दौरान हमने 8 फरवरी 2020 को तय किया था कि अधिकारी और कर्मचारियों को क्रमोन्नति दी जानी चाहिए. इस सरकार ने केवल पदनाम दे दिया लेकिन वेतनमान नहीं बढ़ाया. प्रदेश में करीब 62 हजार कर्मचारी बिना प्रमोशन के रिटायर हो चुके हैं. (bhopal shivraj government is doing injustice)

आरक्षण में नहीं भाजपा का विश्वासः विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी सरकार प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है.आरक्षण व्यवस्था में बीजेपी काे कतई विश्वास नहीं है. गोविंद सिंह बोले मोहन भागवत ने बयान दिया था आजादी के 70 वर्ष बाद आरक्षण समाप्त होना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज जगह-जगह बयान दे रहे कि हम पिछड़े वर्ग के हितैषी है. कांग्रेस शासनकाल में आरक्षण को लेकर पहल हुई थी.रोजगार के अवसर को भी नहीं भुना पाई है यह भाजपा सरकार. यह सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ घोर अन्याय है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखेंगे पत्रः गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार के द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को क्रमोन्नति संबंधित जारी किए आदेशों का शिवराज सरकार पालन कराए. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी. इसे कांग्रेस के वचन पत्र में भी शामिल किया जाएगा. वह इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखेंगे. कांग्रेसी विधायकों के ट्रेन में महिला से बदतमीजी के मामले पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि घटनाक्रम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. साफ तौर पर यह षड़यंत्र नजर आ रहा है. इसमें भाजपा का हाथ होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. इसके अलावा पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में हैं. शराबबंदी को लेकर उमा भारती के बयान पर किया पलटवार करते हुए कहा कि उमा भारती चाहती हैं संगठन में बड़ा पद. इसीलिए वह शराबबंदी को लेकर सरकार पर दबाव बना रही हैं. (bhopal reservation shivraj government)

report

Progress of India news