पूर्व आईएएस अधिकारी वरद मूर्ति मिश्र की पार्टी बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, महिला रोजगार, के साथ पेयजल और खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर हम जनता के बीच जाएंगी. उन्होंने कहा- आज प्रदेश का किसान काफी परेशान है उसे अपनी फसल बेचने के लिए तक रिश्वत देनी पड़ती है. वहीं बड़े पैमाने पर युवा बेरोजगार हैं. हमारी प्राथमिकता सिस्टम में बदलाव लाने के साथ सुधार करने की होगी.
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब चंद महीनों का समय ही बाकी रह गया है. प्रदेश की सियासी सरगर्मी लगातार तेज होती नजर आ रही है. अब मध्य प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव और भी दिलचस्प बन गया है क्योंकि प्रदेश की सियासत में एक और नई पार्टी ने एंट्री मार दी है. नाम होगा वास्तविक भारत पार्टी. खास बात यह है कि इस पार्टी का गठन किसी नेता ने नहीं बल्कि पूर्व आईएएस अधिकारी डॉक्टर वरद मूर्ति मिश्र ने किया है. पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाने के साथ संगठन खड़ा करने का काम भी शुरू कर दिया है.
हर सीट पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
मध्यप्रदेश की राजनीति में उतरी इस नई पार्टी का नाम वास्तविक भारत पार्टी है. दल के गठन के बाद डॉ. वरद मूर्ति मिश्र ने बताया कि हम प्रदेश की सभी 230 सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे. हमारे उम्मीदवार बेदाग छवि के पढ़े लिखे लोग होंगे जिनकी प्राथमिकता जनसेवा हो. पार्टी ने पूरे प्रदेश में संगठन बनाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है. अगले 2 माह में सभी जिलों में नियुक्तियां पूरी हो जाएंगी. उसके बाद अगले चरण में पार्टी प्रत्याशियों की तलाश शुरू करेगी जो भाजपा कांग्रेस को चुनावी मैदान में टक्कर दे सकें.
बेरोजगारी, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे उठाएंगे
पूर्व आईएएस अधिकारी वरद मूर्ति मिश्र ने कहा भाजपा कांग्रेस में रहकर लोगों के लिए बहुत कुछ नहीं किया जा सकता. इसलिए उन्होंने नई पार्टी बनाई है. बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, महिला रोजगार, के साथ पेयजल और खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर हम जनता के बीच जाएंगे. आज प्रदेश का किसान काफी परेशान है उसे अपनी फसल बेचने के लिए तक रिश्वत देनी पड़ती है. वहीं बड़े पैमाने पर युवा बेरोजगार हैं. हमारी प्राथमिकता सिस्टम में बदलाव लाने के साथ सुधार करने की होगी.
त्रिकोणीय हो सकता है सत्ता का संघर्ष
मध्य प्रदेश की सियासत में अब तक भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सीधी टक्कर होती आई है. लेकिन इस बार कई अन्य राजनीतिक दल भी प्रदेश की सत्ता के लिए जोर आजमाइश में लगे हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव से अपना खाता भी खोल लिया है. पार्टी को सिंगरौली नगर निगम महापौर पद पर जीत मिली थी. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी नगरीय निकाय के चुनाव में अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है. सपा बसपा के विधायक मध्यप्रदेश में पहले से ही हैं और अब आम आदमी पार्टी के साथ वास्तविक भारत पार्टी भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. अगर इन पार्टियों को अच्छी सफलता मिलती है तो यह भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की मुसीबत बढ़ा सकते हैं.
progres of india news