Bhopal: क्राइम ब्रांच ने दस जुआरियों को दबोचा, सभी पर गैम्बलिंग एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

पकड़े गए जुआरी।

राजधानी भोपाल (Bhopal)क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात गौतम नगर थाना इलाके में एक मकान दबिश दी। पुलिस ने जुआ खेलते दस जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपए की नकदी जब्त की गई है। खास बात यह है कि इस पूरी कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।क्राइम ब्रांचसे मिली सूचना पर मंगलवार की रात चौकसे नगर के मकान नंबर 108 में दबिश दी थी। आरोपियों की पहचान जहीर उद्दीन पिता वकील उद्दीन उम्र 48 वर्ष नि. ए-वन शादी हाल के पास नव बहार कालोनी बजरिया, सुनील कुमार पिता बालकिशन उम्र 60 वर्ष नि. .म.न 108 चौकसे नगर, अनीस खान पिता सईद खान उम्र 40 वर्ष नी. म.न. 65 अब्बास नगर गाँधी नगर, पवन खत्री पिता जनक राज खत्री उम्र 62 वर्ष नि. म.न. 07 हमीदिया रोड शर्मा कालोनी, मुन्ना मियां पिता अब्दुल रहमान उम्र 60 वर्ष नि. कम्मू का बाग फुरकान का मकान ऐशबाग, जाकिर अली पिता रमजान अली उम्र 41 वर्ष नि. म.न. 33 नव बहार कालोनी स्टेशन रोड बजरिया, कमल सिंह साहू पिता हरप्रसाद उम्र 45 वर्ष नि. शुभम मेडिकल के पास महामाई का बाग ऐशबाग,. नवेद खान पिता अब्दुल कबीर उम्र 35 वर्ष नि. यासीन महल पीर,.मो. अबरार पिता निसार उम्र 40 वर्ष नि. म.न. 07 रेजिमेंट रोड शाहजहांनाबाद, मो. इरशाद पिता मो. गफ्फार उम्र 35 वर्ष नि. चाँदबड़ हिनोतिया कछियाना मरघट के पास के रूप में की गई है।

आरोपी सार्वजनिक स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अवैध रूप से जुआं खेल रहे थे, जिनका कृत्य 3/4) जआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाया गया। आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व (30,900) तीस हजार नौ सौ रुपए को जब्त किया गया है। फरार आरोपी राजा पंजाबी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *