देर रात में शराब पीते मिले युवक-युवती। कुछ जगहों पर बिना लायसेंस हो रहा था बार का संचालन।
भोपाल। जिला आबकारी विभाग की टीमों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दो दर्जन से अधिक बारों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में यहां युवक-युवती शराब के नशे में डांस करते मिले। जिसके बाद आबाकारी अमले ने बार संचालक के साथ-साथ शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ भी आबकारी एक्ट के तहत कुल 62 प्रकरण दर्ज किए। इनमें एक दर्जन बार ऐसे में मिले, जिनमें शराब पिलवाई जा रही थी, लेकिन बार संचालन का लायसेंस नहीं था। वहीं अन्य स्थानों पर देर रात तक बार खुलने की वजह से संचालक व यहां बैठकर पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
बता दें कि शनिवार रात की कार्रवाई में बिना लाइसेंस शराब परोसने वाले 9 रेस्टोरेंट और ढाबों पर दबिश दी गई। इसके अलावा तीन बार निर्धारित सीमा के बाद भी खुले हुए मिले। तीनों ही जगहों पर कई युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले, जिन्हें अमले ने पूछताछ और सख्त हिदायत देने के बाद मौके से जाने दिया।
दर्ज किए गए 60 से ज्यादा प्रकरण
आबकारी विभाग की टीमों ने एक साथ बैरागढ़, खजूरी सड़क, केरवा डेम रोड, होशंगाबाद रोड और गुलमोहर में संचालित होने वाले होटलों और ढाबों पर दबिश दी। इस दौरान विंटर रोड गार्डन, यूएंडमी रेस्टोरेंट, वाटर विले रेस्टोरेंट, जहाज रेस्टोरेंट, ट्री चैप्टर रेस्टोंरेट, व्हाइट ऑर्चिड रेस्टोरेंट, बैसिल रेस्टोरेंट, खासियत रेस्टोरेंट और कोजी किचन रेस्टोरेंट में बिना अनुमति शराब परोसी जा रही थी। अमले ने सभी जगहों पर बिना अनुमति शराब परोसने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के 60 से ज्यादा प्रकरण दर्ज किए हैं।
देर रात तक खुला था पब
एमपी नगर और डीबी माल स्थित पब देर रात तक खुले हुए थे। आबकारी अमले की कार्रवाई में रात 12 बजे के बाद सोशलाइट सेवन, एजेंट जैक, पिचर और टैन डाउनिंग स्ट्रीट बार में युवक युवतियां पार्टी करते हुए मिले। आबकारी अमले ने सख्ती करते हुए सभी पब और बार खाली कराए। इन सभी बार संचालकों के खिलाफ निर्धारित अवधि के बाद भी शराब परोसने को लेकर प्रकरण दर्ज किए गए हैं।