BHOPAL NEWS : नरेला विधानसभा पहुंची समरसता यात्रा , मंत्री सारंग ने किया भव्य स्वागत

भोपाल । संत रविदास के संदेश और जीवन मूल्यों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थानों से निकाली जा रही समरसता यात्राएं 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी, जहाँ प्रधानमंत्री मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) संत रविदास मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे ।

यात्राओं ने 17 वें दिन गुरुवार को भोपाल , नर्मदापुरम, अशोकनगर, जबलपुर और छतरपुर जिले में सद्भावना का संदेश दिया।

यात्राओं में रोजाना जनसैलाब उमड़ रहा है

इन यात्राओं में रोजाना जनसैलाब उमड़ रहा है। समरसता यात्रा रथ जहां-जहां से गुजर रहा है, वहां के लोग स्मारक निर्माण के लिये अपने क्षेत्र की मिट्टी तथा नदियों का जल देकर धन्य हो रहे हैं। सभी जगह विभिन्न समाज के लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ समरसता यात्रा का भव्य स्वागत किया जा रहा है।

भोपाल की नरेला विधानसभा पहुंची समरसता यात्रा

इसी क्रम मे आज समरसता यात्रा राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा पहुंची । जहां पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और मंत्री सारंग संत शिरोमणि श्री रविदास जी की चरण पादुका शिरोधार्य कर यात्रा में शामिल हुए ।

निरंतर समाज में नई ऊर्जा का विस्तार कर रहे सीएम पीएम

इस यात्रा के नरेला पहुंचने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम शिवराज निरंतर समाज में नई ऊर्जा का विस्तार और समाज में समरसता के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले संतों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए नवीन प्रकल्पों का निर्माण कर रहे हैं ।

संतो का सम्मान भाजपा की रीति नीति है

मंत्री सारंग ने आगे कहा कि समाज के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सन्तों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना भाजपा की रीति नीति है । सागर में संत रविदास का भव्य मंदिर का निर्माण लगभग 100 करोड़ की लागत से होने जा रहा है ।भाजपा का यह प्रकल्प समाज में समरसता का सन्देश देगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *