Bhopal News: सात दिन में हटानी होगी कलियासोत में डाली गई मिट्टी और रिटेनिंग वॉल

भोपाल । कलियासोत नदी पर बनाए गए पुल के पास रिटेनिग वाल बनाने के नाम पर अनुमति लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दूसरे स्थान पर न केवल नदी के किनारों को पाट दिया, बल्कि पक्की रिटेनिंग वाल भी बना दी।

नदी के प्राकृतिक बहाव क्षेत्र को पूरने और दीवार बनाने की शिकायत पर कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को कलियासोत नदी का निरीक्षण किया। मौके पर नदी नाले में बदली दिखी। इस पर उन्होंने जलसंसाधन विभाग को दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने सात दिनों के अंदर दीवार तोड़कर पाटी गई मिट्टी हटाने के आदेश दिए हैं।

जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट में बताया कि कलियासोत नदी पर गुरुकुलम से जेके अस्पताल तक उच्चस्तरीय पुल की रिटेनिंग वाल बनाने की अनुमति भ्रामक तरीके से ली गई थी। यहां पर रिटेनिंग वाल का निर्माण पुल के स्थान की बजाए अन्य जगह पर कर दिया गया है।

प्रशासन ने जीबी कंस्ट्रक्शन को सात दिन में कलियासोत नदी से मिट्टी और रिटेनिंग वाल हटाने के साथ ही प्रतिवेदन देने के लिए कहा है। वहीं कंस्ट्रक्शन से उसका पक्ष रखने के लिए कहा गया है साथ ही उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।इसके अलावा अवैध अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने वाले तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजधानी उपसंभाग क्रमांक नौ लोक निर्माण विभाग के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है

कलियासोत नदी में मिट्टी डालकर पुराई करने और अवैध रिटेनिंग वाल बनाने वाले जीबी कंस्ट्रक्शन, अनुमति देने वाले अधिकारी सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज भोपाल

Leave a Comment