भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत आज 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट दौरे पर आने वाले थे।
लेकिन अचानक मौसम खबर होने के चलते अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में प्रेमोनसून एक्टिव होने के चलते हेलिकॉप्टर उड़न नहीं भर सका और आधे रास्ते से हेलीकाप्टर वापस हो गया। इस बात की जानकारी खुद सीएम शिवराज सिंह द्वारा दी गई है।
सीएम ने अमित शाह का कार्यक्रम को बढ़ाया आगे
बता दें कि आज गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट से गौरव यात्रा का शुभारंभ करने के साथ रोड शो करने वाले थे। जिसके लिए काफी दिनों से तैयारी की जा रही थी। इसके साथ ही मंत्री जी की सुरक्षा के लिए 1 हज़ार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए थे। लेकिन ख़राब मौसम के चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे गौरव यात्रा के प्रभारी
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बालाघाट से शहडोल तक गौरव यात्रा के प्रभारी होंगे। आदिवासी पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुति से यात्रा की शुरुआत होगी। इस यात्रा का पहला पड़ाव बैहर होगा। यहां रात में रानी दुर्गावती की वीर गाथाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बैहर में रात्रि विश्राम के बाद गौरव यात्रा 23 जून को सुबह 9 बजे गढ़ी के लिए निकलेगी। गढ़ी से मंडला जिले के बिछिया होते हुए 27 जून को यह यात्रा शहडोल पहुंचेगी। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि इस यात्रा का समापन करेंगे।