Category: mp news

मझगांव बायपास रोड पर तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराते हुए नहर में जा समाईं। इस हादसे में कार सवार दो युवकों को तो नहर से निकाल लिया गया, लेकिन दो अन्य युवक लापता हैं। जिन्हें रेस्क्यू टीम तलासने में जुटी है।