Chhatarpur News : अंग्रेजी शराब की 3900 बोतलों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 1 करोड़ 15 लाख रुपए बताई गई कीमत

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई। जहां आबकारी विभाग द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए कीमत की 3900 अंग्रेजी शराब की भारी बोतलों पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट किया गया।

छतरपुर में यह बड़ी कार्रवाई उन शराब की बोतलों पर की गई है जो शासकीय वेयरहाउस में एक्सपायरी डेट की हो गई थी और साथ ही उन शराब की बोतलों को भी नष्ट किया गया जिन्हे न्यायालय के द्वारा जप्त करके शासकीय कस्टडी में रखवाया गया था। इनमें कुछ बोतलें बिना लेबल वाली भी थीं। छतरपुर कलेक्टर के निर्देश पर SDM विनय द्विवेदी के साथ आबकारी DEO भीम राव,ADO हसन गोहिया,इंस्पेक्टर अजय वर्मा के सामने नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

: छतरपुर में एक करोड़ 1500000 रुपए कीमत की उन शराब की बोतलों को आज प्रशासन व आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया जो शासकीय व्यारा उसमें पड़े पड़े या तो एक्सपायर हो चुकी थी या न्यायालय के द्वारा जप्त थी कुछ बोतलें बिना लेवल की थी प्रशासन के अधिकारियों के सामने यह कार्यवाही की गई और एक करोड़ से ज्यादा की कीमत की शराब की बोतलों पर बुलडोजर चला कर इन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है।

प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *