कोर्स बीस मेकअप एकेडमी ने अपनी पहली फ्रेंचाइजी रत्नागिरी में प्रारंभ की, कंपनी के *फ्रेंचाइजी हेड श्री पंचराज त्रिपाठी* ने बताया की कोर्स बीज अकेडमी की शुरुआत दो बातों को ध्यान में रखकर की गयी है ~
1 -पहला यह की स्किल बेस्ड एजुकेशन आज की आवश्यकता है। ऐसी स्किल्स जिसे सीखकर स्टूडेंट तुरंत कमाई करना शुरू कर सकता है। कोर्स बीज ऐसे ही स्किल बेस्ड प्रोग्राम लेकर आएंगे जो स्टूडेंट्स को कमाई करने लायक बनाये और ब्यूटी उनमें से एक है।
2 -दूसरा कम फीस में क्वालिटी एजुकेशन देना जिससे कोई भी स्टूडेंट्स जो सीखना चाहता है , पैसे की वजह से सीखने से वंचित न रहे.
कोर्स बीस ऑनलाइन एजुकेशन देने में देश का एक अग्रणी और तेज बढ़ता स्टार्टअप है, अभी तक देश के हज़ारों स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दे चूका है।
कोर्सबीज़ अब पूरे देश में फ्रैंचाइज़ी सेंटर खोलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा देना चाहता है जिसकी शुरुआत आज रत्नागिरी शहर से हो रही है
आज के डिजिटल युग में, स्किल बेस्ड एजुकेशन ही रोज़गार के अवसर प्रदान कर सकता है।
कोर्सबीस छात्रों को आवश्यक कौशल सीखने और एक अच्छे वेतन के साथ नौकरी पाने में मदद करने के लिए एक अंतराष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्रदान करता है।
*हाइब्रिड मॉडल* यानी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सीखने को मिलता है।
कोर्स बीज़ स्किल बेस्ड कोर्सेस के लिए हाइब्रिड मॉडल लाने वाला देश का पहला आर्गेनाइजेशन है।
इस मॉडल के तहत रत्नागिरी के स्टूडेंट्स को भी दिल्ली और मुंबई के प्रोफेशनली ब्यूटी आर्टिस्ट से सीखने का अवसर मिलता है साथ ही साथ वह सेंटर पर आकर भी ट्रेनिंग लेता है.
स्टूडेंट्स के लिए यह एक बहुत ही अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस होता है।
कोर्स बीज में, छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों से सीखने का अवसर मिलता है। हम लाइव क्लासेस, ऑफ लाइन क्लासेज , वर्कशॉप, डाउट क्लियरिंग सेशन, साप्ताहिक रिव्यू और असेसमेंट आयोजित करते हैं और रिवीजन के लिए रिकॉर्डेड वीडियो उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा, छात्रों को एक कोर्स पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र भी मिलते हैं.
ब्यूटी इंडस्ट्री में प्रोफेशनली लोगों की डिमांड
एक सर्वे के अनुसार ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री २०२५ तक २० बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री हो जाएगी । लोग अब अपने लुक्स के प्रति काफी अवेयर हैं और इसके ऊपर काफी पैसे भी खर्च करते हैं। हमारे देश में प्रत्येक वर्ष लाखों शादियां होती है और कोई भी शादी आज बिना मेकअप के होगी इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है।
वेडिंग सीजन में एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट के पास महीनो पहले से बुकिंग करनी पड़ती है और एक अच्छा और प्रोफेशनली मेकअप आर्टिस्ट एक वेडिंग सीजन में ही लाखों रुपये कमा लेता है।
वेडिंग सीजन के अलावा भी लोग छोटे छोटे फंक्शन्स और फेस्टिवल्स में भी तैयार होना पसंद करते हैं इस तरह मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटिशियन पूरे साल काफी व्यस्त रहते हैं.
ब्यूटी और मेकअप के कोर्सेस में प्रोफेशनली लोगों के लिए अवसरों की कमी नहीं है
फ्रेंचाइजी हेड *पंचराज त्रिपाठी* ने आगे बताया की शीघ्र ही हम सम्पूर्ण भारत में इसकी शाखाएं खोलने जा रहे हैं।
कोई भी व्यक्ति अपने शहर में फ्रेंचाइजी लेने के लिए मोब न 9311110853 पर संपर्क कर सकता है।
Tags
#सतना न्यूज #उज्जैन न्यूज #एजुकेशन
रिपोर्ट
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज