Hirdaram Nagar में अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सकी सड़कें, शाम के बाद चलना हो जाता है मुश्किल

जोन समिति और जनसंवाद में लिए निर्णय के बाद भी हिरदाराम नगर में अतिक्रमण की समस्‍या से निजात नहीं मिल पाई है। जोन समिति की हाल ही में हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई थी। निगम ने बैठक के कुछ समय बाद कुछ हिस्से से अतिक्रमण हटाए। उसी दिन शाम को फिर से अतिक्रमण हो गया।
नगर निगम जोन समिति और पुलिस द्वारा आयोजित जनसंवाद में लिए गए निर्णय के बाद भी बैरागढ़ के विभिन्न मार्गों को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा सका है। प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण के कारण नागरिकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रमुख मार्गों से शाम पांच बजे के बाद वाहन निकलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि सड़क पर फुटकर व्यवसायियों का कब्जा है।
पंजाब नेशनल बैंक रोड से राजावीर मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग की हालत सबसे अधिक खराब है। इस मार्ग पर दो दर्जन से अधिक सब्जी व्यवसायियों का कब्जा है। शाम के समय यह व्यवसायी ठेले सड़क पर खड़े कर देते हैं जिससे आवाजाही प्रभावित होती है।
झूलेलाल मंदिर एवं राजावीर विक्रमादित्य मंदिर की ओर जाने वाले लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। यही हालत सराफा बाजार के शुरूआती छोर एवं चंचल रोड के कुछ हिस्से की है।

जनसंवाद के बाद पुलिस भी मूकदर्शक
नगर की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए पुलिस द्वारा आयोजित जनसंवाद में कपड़ा, बर्तन, किराना एवं सराफा व्यापारियों ने दुकानों के सामने अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़े होने से हो रही परेशानी का मामला उठाया था।

जनसंवाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि अब किसी को भी सर्वाधिक आवाजाही वाले मार्ग पर ठेले खड़े नहीं होने दिए जाएंगे।

पुलिस ने जनसंवाद के दूसरे दिन कुछ स्थानों से वाहन एवं ठेले हटाए। दूसरे दिन फिर से कब्जा हो गया। ट्रेफिक पुलिस भी मूकदर्शन बनी है। पुलिस मेन रोड से क्रेन की मदद से वाहन तो जब्त कर लेती है लेकिन अतिक्रमण नजर नहीं आते।

पार्षद अशोक मारण का कहना है कि पुलिस एवं नगर निगम को संयुक्त अभियान चलाना चाहिए। कपड़ा संघ ने फुटकर व्यवसाइयों को एक जगह बसाकर समस्या का स्थाई हल निकालने का सुझाव नगर निगम प्रशासन को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *