jain rally: सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने पर जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रतिष्ठान बंद कर निकाली रैली

सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने से पूरे देश में जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है progress of india news bhopal
सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने से पूरे देश में जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है

 जबलपुर. झारखंड के गिरिडीह स्थित सम्मेद शिखर जी को  पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने से पूरे देश में जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है. जबलपुर में भी जैन समाज के लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में त ख्तियां जैन समाज की महिलाओं ने भी रैली निकालकर विरोध जताया. जबलपुर के अलावा पाटन, कटंगी, सिहोरा, शहपुरा में भी जैन समाज के लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौन रैली निकालकर विरोध जताया है.

जैन समाज के लोगों ने बताया कि पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखर जैन के 24 तीर्थकरों में से 20 तीर्थकरों की निर्वाण स्थली है, जिसे सरकार ने पर्यटन क्षेत्र घोषित किया है. पवित्र तीर्थ को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने से जैन समाज के  लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जिसके चलते आज जबलपुर सहित पाटन, सिहोरा, कटंगी, मझौली, पान उमरिया, बहोरीबंद में समाज के लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौन जुलूस निकाला. शहर के कमानिया गेट से निकाली गई विशाल रैली शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरी, जिसमें जैन समाज की महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई. हाथों में तख्तियां लेकर सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने का विरोध किया गया.

भोपाल में भी हुआ शहर बंद का आहान

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में है प्रदर्शन! अनेक व्यापारी संगठनों ने भी किया समर्थन। मौन रैली सोमवारा, लखेरापुरा, चौक, सर्राफा, इब्राहिमपुरा, सुल्तानिया रोड, कमला पार्क से होकर मुख्यमंत्री निवास पहुची ।

इसी क्रम में राजधानी में बुधवार को जैन समाज की विशाल मौन रैली निकलेगी। समाज ने शहर को बंद रखने का भी आह्वान किया है। जुलूस को व्यावसायिक, सामाजिक संगठनों का समर्थन भी मिला है।इसमें लगभग 20 हजार लोग शामिल हुए । हां सकल जैन समाज द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया । रैली में सभी महिलाएं केसरिया वस्त्र एवं पुरुष श्वेत वस्त्र पहनकर शामिल हुए ।

अनेक संगठनों का समर्थन

सम्मेद शिखरजी तीर्थ मामले में भोपाल चेंबर आफ कामर्स, राजधानी वस्त्र व्यवसायी संघ, न्यू मार्केट व्यापारी एसोसिएशन, होलसेल रेडीमेड कपड़ा बाजार चौक, भोपाल किराना महासंघ, दाल चावल एसोसिएशन, भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन, सराफा बाजार, लोहा व्यापारी संघ, फूल माली महापंचायत, करणी सेना परिवार, वैश्य महासम्मेलन, इंद्रपुरी मार्केट एसोसिएशन, बरखेड़ा कपड़ा बाजार कपड़ा व्यापारी संघ, संत हिरदाराम नगर बर्तन व्यवसाई संघ, सहित अनेक संस्थाओं ने व्यापक समर्थन देते हुए दोपहर दो बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आश्वासन दिया।

प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *