पार्षद दल में रहेगा भाजपा का बहुमत, कांग्रेस को भी मिली 15 सीट, कटनी में आप नहीं खोल सकी खाता

कटनी,। कटनी शहर में बुधवार को नतीजे आ गए। महापौर पद की लड़ाई में यह यहां पर कमल पर अंगूठी भारी पड़ी। भले ही महापौर के पद को हासिल करने में भाजपा ने सफलता न पाई हो लेकिन पार्षद दल में बहुमत भाजपा का रहेगा। भाजपा ने कुल 45 में 27 सीटों पर कब्जा किया है। कांग्रेस ने 15 पार्षद जिताए हैं। वहीं तीन पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीता है। कटनी में आप का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पार्षद चुनाव में आप खाता भी नहीं खोल पाई।
भाजपा को भी कम मत नहीं मिले, लेकिन कड़े मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी ने 5287 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। पार्टी की पृष्ठभूमि से आने वाली भाजपा की बागी निवर्तमान पार्षद प्रीति संजीव सूरी को टिकिट न मिलने पर कटनी के नागरिकों ने प्रीति की समाज सेवा को देखते हुए उन्हें बिना दल के भी ताज पहना दिया।
कटनी का इतिहास की कुछ ऐसा रहा है कि यहां पर महापौर का चुनाव कई बार पार्टी की सीमाओं से बाहर हो चुका है। इस संबंध में स्थानीय मुड़वारा कटनी के भाजपा विधायक भी यहां पर निर्दलीय महापौर रह चुके हैं। कटनी के मतदाता पार्टी की सीमाओं को लांघ कर किन्नाार कमला मौसी की भी ताजपोशी भी कर चुके हैं। ऐसे में परिणाम वही आया है जो यहां के मतदाता का तासीर है। इसलिए यह परिणाम किसी भी स्थिति में अप्रत्याशित नहीं कहे जा सकते हैं। भाजपा को खुद इस बात का अंदेशा था। यही कारण रहा कि यहां पूरे चुनाव दिग्गजों का जमावाडा रहा। भाजपा ने कटनी की महापौर पद को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया, लेकिन इसके बाद भी वह नतीजों को नहीं बदल पाई।
हालांकि चुनावों से पहले भी कटनी में स्थिति स्पष्ट नहीं थी लेकिन ज्यादातर मतदाता मुकाबले के त्रिकोणीय होने की बात कर रहे थे। कौन बनेगा महापौर इसका फैसला 20 जुलाई को ही होना था। इस बीच राजनीतिक दल सांसें थामकर अपने प्रत्याशियों की जीत की आस लगाए थे। मुकाबले कांटे का था। इस बार भाजपा को अपने ही पार्षद से कड़ी चुनौती मिली। एक पूर्व पार्षद ने बगावत कर निर्दलीय पर्चा दाखिल किया था।
12 महापौर प्रत्याशी 186 पार्षद प्रत्याशी मैदान में थे
कटनी नगर निगम में 1.94 लाख मतदाता हैं। इनमें से करीब 60 प्रतिशत ने 13 जुलाई को मतदान किया था। 45 वार्डों में पार्षद पद के 186 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि महापौर पद के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। अब नतीजे सभी के सामने हैं।
महापौर पद के लिए किस प्रत्याशी को कितने मिले वोट
- क्रमांक प्रत्याशी दल वोट मिले
1 ज्योति दीक्षित भाजपा 40361
2 श्रेहा खंडेलवाल कांग्रेस 22067
3 शशिप्रभा तिवारी आप 2606
4 अंजलि बसपा 2546
5 अनीता सपा 488
6 प्रीति सूरी निर्दलीय 45648 - 7 अंकिता निर्दलीय 222
8 साजिदा बी निर्दलीय 308
9 मंजूसा गौतम निर्दलीय 275
10 निधि पुरोहित। निर्दलीय 424
11 नसीम खान निर्दलीय 448
12 सूफिया खान निर्दलीय 5118
रिपोर्ट
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
- जबलपुर में जल स्त्रोंतों के उद्गम स्थल को बेहतर बनाने की मुहिम
प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान में 30 मार्च से जल संरचनाओं के संरक्षण और जल स्त्रोतों के आसपास साफ-सफाई की मुहिम चलाई गई थी। जलबपुर में भी जल स्त्रोतों के उद्यगम स्थलों को संरक्षण की दिशा में जल भागीदारी से विशेष प्रयास किये गये है। नदियाँ हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। नदियाँ… Read more: जबलपुर में जल स्त्रोंतों के उद्गम स्थल को बेहतर बनाने की मुहिम - सरपंच संवाद कार्यक्रम से सामाजिक सरोकार
ग्वालियर को कुपोषण मुक्त बनाने के लिये 2 विकासखण्डों के सरपंचों ने 292 बच्चों को गोद लेकर कुपोषण से मुक्त करने का संकल्प लिया है। ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा नवाचार के रूप में नई पहल सरपंच संवाद कार्यक्रम प्रारंभ की गयी है। ग्वालियर जिले के 2 ब्लॉक घाटीगाँव और भितरगाँव में सरपंचों ने… Read more: सरपंच संवाद कार्यक्रम से सामाजिक सरोकार - निजी क्षेत्र की सहभागिता से सतत विकास की रफ्तार तेज करेगा मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने कहा है कि “सतत विकास केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और आमजन की साझेदारी अनिवार्य है। उन्होंने ‘विकसित मध्यप्रदेश @2047’ दृष्टिपत्र की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि राज्य सरकार की रणनीति किस प्रकार सतत विकास… Read more: निजी क्षेत्र की सहभागिता से सतत विकास की रफ्तार तेज करेगा मध्यप्रदेश - पौधरोपण में वैज्ञानिक और टिकाऊ तकनीकों के उपयोग के लिए प्रशिक्षण मनरेगा के तहत इंजीनियर और कृषि सखियों को दिया जा रहा है तकनीकी प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई “एक बगिया मां के नाम परियोजना”, “गंगोत्री हरित योजना” और “नर्मदा परिक्रमा पथ” जैसी योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने की दिशा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन योजनाओं के तहत मनरेगा… Read more: पौधरोपण में वैज्ञानिक और टिकाऊ तकनीकों के उपयोग के लिए प्रशिक्षण मनरेगा के तहत इंजीनियर और कृषि सखियों को दिया जा रहा है तकनीकी प्रशिक्षण - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता को मिल रहे नए आयाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के सहकारिता क्षेत्र को नए आयाम मिल रहे हैं। दुग्ध-उत्पादन, औद्योगिक विकास सहित अन्य क्षेत्रों में हो रहे नए कार्यों में सहकारी समितियों को प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता… Read more: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता को मिल रहे नए आयाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव







