
अनूपपुर,। काफी दिनों से हासिए पर चल रहे भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग ने मंगलवार को कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया किया है।
विधानसभा उपचुनाव के बाद अपनी उपेक्षा के कारण पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने राजनीति सक्रियता को विराम तो दिया था। आज पार्टी ने पुन: नई जिम्मेदारी देते हुए कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए राज्य मंत्री का दर्जा दिया है।
मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय, भोपाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रामलाल रौतेल निवासी अनूपपुर को मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर अस्थाई रूप से कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से आगामी आदेश तक नियुक्त किया है।
progress of india news







