MP के राज्यपाल पहुंचे अनूपपुर के चचाडीह गांव, चखा बैगा आदिवासी के घर उनके परंपरागत भोजन का स्वाद

MP के राज्यपाल पहुंचे अनूपपुर के चचाडीह गांव, चखा बैगा आदिवासी के घर उनके परंपरागत भोजन का स्वाद

अनूपपुर, 3 अक्टूबर । जिले में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने बैगा आदिवासी के घर उनके परम्परागत भोजन का स्वाद चखा और उसकी सराहना की। दरअसल राज्यपाल अनूपपुर के दो दिवसीय प्रवास पर हैं आज जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद क्षेत्र के ग्राम चचाडीह (गढ़ीदादार) पहुंचे। राज्यपाल मंगू भाई पटेल का बैगा आदिवासी समाज के लोगों ने परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया। उनके साथ समूचा प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा।

बैगा आदिवासी समाज के साथ किया भोजन

दरअसल सबनी बाई बैगा पति बनसराम बैगा के यहां राज्यपाल का निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भोजन की व्यवस्था की गई थी। प्रातः 12 बजे एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल चचाडीह ग्राम पंचायत पहुंचे और स्थानीय गांव वालों के साथ चर्चा की और लाभार्थियों को लाभ का वितरण कर स्थानीय विकास कार्यों का निरीक्षण किया और सवनी बाई बैगा के घर दोपहर का भोजन किया। बताते चलें कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अनूपपुर जिले के चचाडीह ग्राम पंचायत में सबनी बाई पति वनसराम बैगा के घर पहुंचने पर उन्हें फलों की टोकरी भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

छात्रों से किया आत्मीय संवाद

शहडोल संभाग के पुष्पराज तहसील के चचाडीह ग्राम पंचायत पहुंचने पर पंचायत के लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत कर राज्यपाल मंगुभाई पटेल का गरिमामय स्वागत किया गया है। राज्यपाल चचाड़ीह पंचायत में आयोजित जनसांवद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। मंगू भाई पटेल ने जनजातीय बालक बैगा आश्रम गढ़ीदादार का अवलोकन भी किया। वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उन्होंने अध्यनरत विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया।

बताते चलें कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल अनूपपुर जिले के दौरे में हैं। कल राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में आयोजित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम और सिकल सेल एनीमिया की समीक्षा बैठक को संबोधित किया था।

रिपोर्ट

प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया

Tags:

education Ujjain news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *