Indore News: मध्य प्रदेश में पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. वरद मूर्ति मिश्र ने तीसरा मोर्चा बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के 230 विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.
MP News: मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश की बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल तैयारी में लग गए. ऐसे में प्रदेश में पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. वरद मूर्ति मिश्र (Dr. Waradmurti Mishra) तीसरे मोर्चे की तैयारी में हैं. इसी को लेकर डॉ मिश्र 22 सितंबर गुरुवार को इंदौर (Indore) में पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने जल्द ही प्रदेश में तीसरे मोर्चे के रूप में राजनीतिक पार्टी उतारने की घोषणा की.
इंदौर के प्रेस क्लब में मीडिया से चर्चा में डॉ. वरद मूर्ति मिश्र ने बताया कि प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस से ऊब गई है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लाने के बाद भी 15 महीने में कांग्रेस कुछ नहीं कर सकी. वहीं बीजेपी लगातार सत्ता में है लेकिन प्रदेश की स्थिति जस की तस बनी हुई है. प्रदेश में 58 फीसदी ग्रेजुएट महिलाएं बेरोजगार है. किसानों को लेकर लाख दावे किए जाते रहे हैं लेकिन किसान लगातार परेशान दिखाई दे रहा है. इसी वजह से वह जनता की सेवा करने के उद्देश्य से प्रदेश की राजनीति में तीसरा ऑप्शन खड़ा कर रहे हैं, जिससे प्रदेश की जनता के लिए जनसेवा की जा सके.
सभी सीटों पर चनाव लडे़गी पार्टी
वरद मूर्ति मिश्र ने बताया कि उनकी पार्टी आगामी विधासभा चुनाव में प्रदेश की 230 सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं जल्द ही डॉ .मिश्र अपनी पार्टी का नाम उजागर करने वाले हैं जो प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में देखी जाएगी. इस पार्टी का मुख्य मकसद जनता की परेशानियों को दूर करते हुए प्रदेश को नई ऊर्जा और गति देना है. पूर्व आईएएस द्वारा बनाई जा रही पार्टी को विधानसभा चुनाव में 230 सीट पर अपने उम्मीदवार मिल पाते हैं कि नहीं ये तो चुनाव के समय ही पता चल पाएगा.
रिपोर्ट
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज