MP Politics News: शिवराज सिंह चौहान की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेंगे मध्य प्रदेश के सीएम?

progress of india news bhopal

इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में शिवराज सिंह चौहान नहीं उतरेंगे, बल्कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी असेम्ब्ली इलेक्शन 2023 को लीड करेंगे, अगर बीजेपी फिर से मध्य प्रदेश की सत्ता में आती है तब पार्टी अगले सीएम को जनता के सामने पेश करेगी लेकिन चुनाव से पहले नहीं बताएगी कि हम किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे।

4 बार से एमपी सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान की जगह पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़े जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 की खबरों से मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियां तेज़ हुई हैं वहीं पार्टी के अंदर भी राजनीति होने लगी है. कुछ लोगों का मानना है कि इस बार सीएम उम्मीदवारी के लिए मामा नहीं कोई दूसरे राजनेता को बीजेपी चुनेगी।

एमपी का अगला मुख्य मंत्री कौन होगा

मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों अजीब सी बेचैनी दिखाई पड़ रही है, जो अब चर्चा का विषय बनती जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाए जाने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सीएम शिवराज के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि, मध्य प्रदेश में अबकी बार शिवराज सिंह चौहान की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा मुख्यमंत्री बना सकती हैं। बता दें कि, इस समय शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के 30 मंत्रियों में सिंधिया समर्थक के 9 मंत्री शामिल हैं। इस प्रकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में दबदबे को साफ आंका जा सकता है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होकर अपनी पुरानी पार्टी का तख्ता पलट कर देने वाले महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया MP में बीजेपी की तरफ से सीएम चेहरा हो सकते हैं. ये बात और है कि केंद्रीय मंत्री होने के नाते उनका औदा बड़ा है लेकिन उन्हें हमेशा से एमपी का सीएम बनने की चाहत थी. लेकिन कांग्रेस ने पिछले चुनाव में सिंधिया के साथ गेम कर दिया था और कमलनाथ को सीएम बना दिया था.

progress of india news