Narsinghpur News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के दैतपौन गांव की घटना, तीन लोगों पर मामला दर्ज। धिकारी की शिकायत पर जालम सिंह गुर्जर, मालक सिंह गुर्जर व अभिषेक तिवारी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। आरोपित कहां के हैं यह स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपितों की तलाश जारीहै।
Narsinghpur News: रेत से भरी ट्रालियों की रायल्टी पूछी तो राज्य खनिज निगम के कनिष्ठ प्रबंधक की कर दी पिटाई
Narsinghpur News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के दैतपौन गांव की घटना, तीन लोगों पर मामला दर्ज। धिकारी की शिकायत पर जालम सिंह गुर्जर, मालक सिंह गुर्जर व अभिषेक तिवारी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। आरोपित कहां के हैं यह स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपितों की तलाश जारीहै।
Publish Date: | Thu, 13 Oct 2022 07:53 PM (IST)

Narsinghpur News: । राज्य खनिज निगम भोपाल द्वारा जिले के लिए नियुक्त किए गए कनिष्ठ प्रबंधक के साथ बुधवार को दैतपौन गांव के पास कुछ लोगों ने मारपीट कर दी और कार में तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सांईखेड़ा पुलिस ने अधिकारी की शिकायत पर तीन लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
नरसिंहपुर जिले में संचालित पट्टेवाली रेत की खदानें राज्य खनिज निगम भोपाल के अधीन हैं, जिनकी निगरानी के लिए निगम के उपमुख्यालय जबलपुर के तहत जिले में कनिष्ठ प्रबंधक शशिभूषण सिंह की नियुक्ति हुई है, जिनका कार्यालय गाडरवारा में है और वह बुधवार को सांईखेड़ा थाना क्षेत्र की रेत खदानों का निरीक्षण करने व अवैध खनन की रोकथाम के लिए गए थे। वे जब ग्राम तूमड़ा से लौट रहे थे, इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि उमर नदी से रेत निकाली जा रही है। अधिकारी दैतपौन रोड पर चले गए वहां उन्हें रास्ते में रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रालियां मिलीं।
अधिकारी ने वाहन चालकों से ट्रालियों में भरी रेत की रायल्टी पूछी तो वह सकपका गए और रायल्टी नहीं दे पाए। इसी दौरान वहां कुछ ग्रामीण आ गए। उन्होंने अधिकारी से गाली- गलौज कर मारपीट की उनके वाहन में तोड़फोड़ कर दी। और मौके से भाग गए। अधिकारी ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन समेत निगम के अधिकारियों को दी। सांईखेड़ा थाने में बुधवार रात नौ बजे शिकायत दर्ज कराई।
सांईखेड़ा थाना के एएसआइ सुरेश पुरी ने बताया कि अधिकारी की शिकायत पर जालम सिंह गुर्जर, मालक सिंह गुर्जर व अभिषेक तिवारी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। आरोपित कहां के हैं यह स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपितों की तलाश में जुटी है।
इनका कहना है
कनिष्ठ प्रबंधक की नियुक्ति राज्य खनिज निगम से हुई है, उनके साथ यह घटना हुई है। जिले की संचालित पट्टे की खदानें निगम के ही अधीन हैं, इसलिए उन्हें उपमुख्यालय जबलपुर के तहत नरसिंहपुर जिले की जवाबदारी दी गई है।
– ओपी बघेल, जिला खनिज अधिकारी नरसिंहपुर