Pravasi Bharatiya Divas: 27 प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रपित मुर्मू ने किया सम्मानित, कहा- ‘भारत दुनिया के साथ मिलकर काम कर रहा’

Pravasi bhartiya diwas ; progress of india news

MP News: कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि भारत दुनिया के देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

Pravasi Bharatiya Divas 2023: इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन सत्र में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ( ) शामिल हुई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj Singh Chouhan), विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar), एवम गुआना और सूरीनाम के राष्ट्रपति भी मौजूद थे.

कार्यक्रम में पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आने वाले गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का स्वागत किया. उसके बाद अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. भारत के बिना विश्व आगे नहीं बढ़ सकता

भारत ने रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान भारतीयों को सुरक्षित लाने का काम किया है. कोविड में पीएम मोदी ने सभी देशों के प्रमुखों को फोन कर भारतीयों का ध्यान रखने को कहा था. हमारे भारत की जनसंख्या 135 करोड़ नहीं, 138 करोड़ है.

इसमें 3 करोड़ हमारे प्रवासी भारतीय शामिल हैं. वही हमारे प्रवासी भारतीयों ने देश का नाम दुनिया में रोशन किया है. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत की थी. किसी भी व्यक्ति की पहचान उनकी माटी और उसके देश से होती है.

सीएम ने दिया संबोधन

इसके बाद कार्यक्रम के दूसरे वक्ता के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वालों को शुक्रगुजार कहा. उन्होंने कहा कि मंच पर तीन राष्ट्र के राष्ट्रपति उपस्थित हैं. आप सभी को इंदौर और मामा का प्रणाम तीन दिन आनंद, उत्सव और उमंग के रहे. उन्होंने कहा कि 3 दिन कैसे कटे पता ही नहीं चला. मेरा मन भावविभोर है, प्रसन्नता से भरा है, लेकिन उदासी भी भरी है.

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सम्मेलन के तीन दिन के बाद जब तुम चले जाओगे, तो याद बहुत आओगे तुम बिन इंदौर सहित राजवाड़ा, 56 दुकान, सराफा सहित दिल भी सूना-सूना लागेगा. कहते हुए मन भारी हो रहा है, लेकिन विदाई की वेला आ रही है.

वही मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता इतनी है कि हॉल छोटा पड़ गया. मैं एक बार फिर हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. विदेश में भारतीय छात्र-छात्राओं के लिए एक हेल्प डेस्क बनाना हमने फ्रेंड्स ऑफ एमपी पोर्टल बनाया. वहीं आज एमपी देश का फूड बॉस्केट है. गेहूं उत्पादन में हमने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है.

भारत देश में जब हम कोई भी कार्यक्रम करते हैं तो बेटियों की पूजा करते हैं. सीएम ने कहा कि विश्व का कल्याण तब होगा, जब पर्यावरण बचा रहेगा. इसलिए हमने आपसे ग्लोबल गार्डन के तहत पेड़ लगवाया है, जिसका क्यूआर कोड भी आपको दिया गया है. भारत का मंत्र है धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो. विश्व का कल्याण हो के साथ ही आने वाले मेहमानों से भारत सहित मध्यप्रदेश में निवेश की बात कही.

मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा 27 प्रवासी भारतीयों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. जिसके बाद राष्ट्रपति के साथ ग्रुप फोटो भी किए गए.

सम्मानित किए गए प्रवासियों के नाम इस प्रकार है.

  • प्रो. जगदीश चेन्नुपति, ऑस्ट्रेलिया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी / शिक्षा
  • प्रो. संजीव मेहता, भूटान, शिक्षा
  • प्रो. दिलीप लौंडो, ब्राज़िल, कला और संस्कृति / शिक्षा
  • डॉ अलेक्जेंडर मलाइकेल जॉन, ब्रूनेइ्र दारएस्सलाम, दवा
  • डॉ वैकुंठम अय्यर लक्ष्मणन, कनाडा, सामुदायिक कल्याण
  • श्री जोगिंदर सिंह निज्जर, क्रोएशिया, कला और संस्कृति / शिक्षा
  • प्रो. रामजी प्रसाद, डेनमार्क, सूचान प्रौद्योगिकी
  • डॉ कन्नन अम्बलम, इथियोपिया, सामुदायिक कल्याण
  • डॉ. अमल कुमार मुखोपाध्याय, जर्मनी, सामुदायिक कल्याण/चिकित्सा
  • महामहिम डॉ. मोहम्मद इरफान अली, गुयाना, राजनीति/सामुदायिक कल्याण
  • सुश्री रीना विनोद पुष्करणा, इजराइल, व्यवसाय/सामुदायिक कल्याण
  • डॉ. मकसूदा सरफी श्योतानी, जापान,शिक्षा
  • डॉ. राजगोपाल, मेक्सिको, शिक्षा
  • श्री अमित कैलाश चंद्र लठ, पोलैंड, व्यवसाय/सामुदायिक कल्याण
  • श्री परमानंद सुखुमल दासवानी, कांगो गणराज्य, सामुदायिक कल्याण
  • श्री पीयूष गुप्ता, सिंगापुर, व्यवसाय
  • श्री मोहनलाल हीरा, दक्षिण अफ्रीका, सामुदायिक कल्याण
  • श्री संजयकुमार शिवभाई पटेल,दक्षिण सूडान, व्यवसाय/सामुदायिक कल्याण
  • श्री शिवकुमार नदेसन, श्रीलंका, सामुदायिक कल्याण
  • डॉ. देवनचंद्रभोज शरमन, सूरीनाम, सामुदायिक कल्याण
  • डॉ अर्चना शर्मा, स्विट्ज़रलैंड, विज्ञान प्रौद्योगिकी
  • न्यायमूर्ति फ्रैंक आर्थर सीपरसाद, ट्रिनिडाड और टोबैगो,सामुदायिक कल्याण / शिक्षा
  • श्री सिद्धार्थ बालचंद्रन, संयुक्त अरब अमीरात,व्यवसाय/सामुदायिक कल्याण
  • श्री चंद्रकांत बाबूभाई पटेल, यूके, मीडिया
  • डॉ. दर्शन सिंह धालीवाल, अमेरीका, व्यवसाय/सामुदायिक कल्याण
  • श्री राजेश सुब्रमण्यम, अमेरीका, व्यवसाय
  • श्री अशोक कुमार तिवारी, उज़्बेकिस्तान, व्यवसाय

राष्ट्रपति का संबोधन

इसके बाद महामहिम द्रोपदी मुर्मू ने प्रवासी भारतीय को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आकर बहुत खुशी हो रही है. भारत का प्राचीन मंत्र है वसुधैव कुटुम्बकम. प्रवासी भारतीयों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीयों ने अपनी कड़ी मेहनत से देश का नाम रोशन किया है. देश में आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम किया जा रहा है.

राष्ट्रपति ने कहा कि आज कई चुनौतियां हैं, जिससे निपटने के लिए भारत दुनिया के देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है. भारत आत्मनिर्भर की दिशा में काम कर रहा है. राष्ट्रपति मुर्मू के उद्बोधन के बाद राष्ट्रगान के साथ 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन सम्पन्न हुआ.

progress of india news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *