Rewa News: सीधी में भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें लिखने व रंगकर्मी के गिरफ्तारी के कवरेज के दौरान पत्रकार कनिष्क तिवारी को थाने में बंद करने और कपड़े उतरवाने के मामले ने एक बार फिर नया मोड़ लिया है।
मध्यप्रदेश: सीधी पत्रकार मामले में विभागीय जांच शुरू, थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी हो सकते हैं बर्खास्त
Rewa News: सीधी में भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें लिखने व रंगकर्मी के गिरफ्तारी के कवरेज के दौरान पत्रकार कनिष्क तिवारी को थाने में बंद करने और कपड़े उतरवाने के मामले ने एक बार फिर नया मोड़ लिया है। अब पत्रकार कनिष्क तिवारी ने एक बार फिर विधायक सहित जांच अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक भोपाल द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे का डाटा रिकवर करने व इस दौरान थाने मे मौजूद पुलिसकर्मियों ने किन लोगों से बात किए हैं उसके मोबाइल कॉल डिटेल सीडीआर निकाली जाए तो कई बड़े खुलासे होंगे। अब इस मामले की सिंगरौली एसपी विरेन्द सिंह जांच कर रहे। हालांकि उन्होंने इस पूरे मामले पर बोलने से मना कर दिया और कहा कि अभी विभागीय जांच चल रही है जांच पूरी होने के बाद उसके बारे में बताया जाएगा ।
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज