केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रही हैं। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 442 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन मंगलवार को भोपाल प्रवास पर हैं। वह यहां भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रही हैं। वह दीक्षांत कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगी। दीक्षांत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद हैं। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गोवर्धन दास कर रहे हैं। दीक्षांत समारोह के मंच पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा भी उपस्थित हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य़ की बधाई एवं शुभाकामनाएं दीं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी डिग्रियां प्रदान कीं। कुल 442 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गईं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारत अपनी ज्ञान परंपरा का अनुसरण करते हुए विश्व गुरु बनने के मार्ग पर अग्रसर है। संपूर्ण विश्व तेजी से ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में परिवर्तित हो रहा है। पेट्रोल को औद्योगिक क्रांति की धुरी माना जाता है, लेकिन ज्ञान 21वीं सदी की अर्थव्यवस्था का आधार है। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि एमपी एकमात्र राज्य है जहां तीन ट्रिपल आईटी है। वही, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट भागीदारी लगातार बढ़ रही है।
उल्लेखनीय है कि आईआईएसईआर स्वायत्त संस्थानों का एक समूह है। इस संस्थान को केंद्र सरकार ने शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से प्राकृतिक विज्ञान में शिक्षण और अनुसंधान के अलावा स्नातक स्तर पर अनुसंधान के साथ एकीकृत बुनियादी विज्ञान में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है।
3 Responses
Indulge in luxury Lahore Escorts in Lahore for a
memorable service.
Os brasileiros jogadores gostam de se desafiar! As passado impressões
de virtual jogo são os jogos de slot machine. Estes desporto apresentam plano, ótimo sorte, bónus,
e muita emoção. Como o jogo progride, pessoas são obrigados a apostar em compostos pré-jogo ideais como o multiplicador
sobe. Quando as coisas estão a correr corretamente, porque um acidente está prestes a ocorrer, o objetivo é
rendimento. https://groups.google.com/g/sheasjkdcdjksaksda/c/NpUuPlPriFg
I’m curious to find out what blog platform you have
been working with? I’m having some minor security issues with my latest website
and I’d like to find something more safe. Do you have any solutions?
Here is my web site – Changa