Welcome To Kuno: जानिए कैसा रहेगा पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम, MP को देंगे बड़ी सौगात

शनिवार को नामीबिया की सफारी से लाये जा रहे विशेष मेहमान चीते 70 साल बाद भारत की सरजमीं पर उतरेंगे. उनके इस्तकबाल के लिए श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क पूरी तरह तैयार हो चुका है. चीतों के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी में आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री लगेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर मध्यप्रदेश राजनीतिक गलियारे में काफी गहमागहमी बनी हुई है.

African cheetahs come india

ग्वालियर। आखिरकार इंतजार की घड़ी खत्म होने को है. 70 साल का इंतजार बस कुछ ही घंटों में खत्म होने को है. फिर अफ्रीकन चीते भारत की सरजमीं पर होंगे. 70 साल बाद यह मौका होगा जब अफ्रीकन चीते भारत आएंगे. उससे भी गौरव की बात यह है कि ये चीते मध्यप्रदेश की धरती पर आएंगे. श्योपुर जिले के कूनो में इन अफ्रीकन चीतों को छोड़ा जाएगा. जिसका कार्यक्रम कल मतलब 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर रखा गया है. शनिवार को पीएम मोदी इन चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे. ईटीवी भारत आपको बताएगा नमीबिया से भारत आने तक चीतों का क्या कैसा शेड्यूल रहेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी के एमपी आने, कूनो में चीते छोड़ने से लेकर उनकी रवानगी तक का कार्यक्रम क्या रहेगा.

चीतों के कूनो आने का शेड्यूल: नामीबिया से चीतों का सफर भारत के लिए शुरू हो चुका है. कल सुबह 6 बजे चीते देश की धरती पर लैंड हो जाएंगे. सबसे पहले सुबह 6 बजे चीतों को ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयरबेस पर उतारा जाएगा. जहां विमान से हेलीकॉप्टर में शिफ्ट करने में करीब आधा घंटा लगेगा. इसके बाद 6:30 पर हेलीकॉप्टर ग्वालियर से कूनो अभ्यारण के लिए उड़ान भरेगा. लगभग 7 बजे चीते कूनो पहुंच जाएंगे.सबसे पहले ग्वालियर एयरवेज आएंगे पीएम मोदी: वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ग्वालियर एयरवेज पर 9:40 पर पहुंचेंगे. 9:45 पर पीएम मोदी सेना के हेलीकॉफ्टर से कूनो अभ्यारण के लिए रवाना होंगे. इसको लेकर महाराजपुरा एयरबेस पर हाई सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. एसपीजी सहित तमाम पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी.

यह प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 9:45 पर सुबह विशेष विमान से ग्वालियर आगमन होगा.
  • 09:40 पर हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे.
  • 10:45 से 11:15 बजे चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे.
  • 11:30 पर हेलीकॉप्टर से कराहल रवाना होंगे.
  • 11:50 पर कराहल पहुंचेंगे.
  • 12:00 से 1:00 बजे तक महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे.
  • 1:15 तक कराहल से हेलीकॉप्टर से ग्वालियर रवाना.
  • 2:15 ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • 2:20 बजे दोपहर को ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बता दें पीएम के स्वागत के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग की ड्यूटी लगाई गई है. चंबल में कार्यक्रम होने के चलते सिंधिया के 2 समर्थक मंत्रियों को भी पीएम इन वेटिंग में रखा गया है. प्रधानमंत्री जब ग्वालियर में आयेंगे तो उनके स्वागत के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रहेंगे.

आइये जानते हैं कौन मंत्री कहां मौजूद रहेगा मोदी के स्वागत में. (Bhopal Cheetah project Narottam Mishra)

  • ग्वालियर एयरपोर्टः डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री, म.प्र. शासन ( आगमन पर ).
  • कूनो हैलीपेड (आगमन पर) ओपीएस. मदौरिया, राज्यमंत्री म.प्र. शासन.
  • कूनो राष्ट्रीय उद्यान (चीता विमुक्तिकरण स्थल पर) विजय शाह, मंत्री म.प्र. शासन.
  • कूनो राष्ट्रीय उद्यान (चीता संवाद स्थल पर) विजय शाह, मंत्री म.प्र. शासन.
  • कराहल हैलीपेड (आगमन पर) अरविंद भदौरिया, मंत्री म.प्र. शासन.
  • कराहल वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थल पर अरविंद भदौरिया, मंत्री म.प्र. शासन.
  • कराहल कार्यक्रम स्थल (आगमन पर) (मॉडल स्कूल, कराहल) महेंद्र सिंह सिसोदिया, मंत्री म.प्र. शासन

वहीं विजय शाह वन मंत्री हैं तो वह कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रधानमंत्री मोदी के दोनों कार्यक्रम में मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे. मुख्यमंत्री के करीबी अरविंद सिंह भदोरिया की ड्यूटी दो स्थलों पर लगाई गई है. कराहल हेलीपैड पर रहेंगे. इसके अलावा कराहल के वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे. (Bhopal Ministers in waiting Modi tour to kuno)

Report

प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *