इंदौर। गुरुवार को इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया का अंतिम दिन है। दोपहर 3 बजे तक ही नामांकन फार्म जमा हो सकेंगे। अब तक 17 नामांकन जमा हो चुके है। 26 अप्रैल को नामांकन फार्म की जांच होगी। 29 अप्रैल तक नाम वापसी हो सकेगी।
बता दें कि नामांकन की प्रक्रिया के आखरी दिन गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में नामांकन फार्म जमा करेंगे। नामांकन से पहले नामांकन रैली और सभा होगी। सभा के बाद भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी कलेक्टर कार्यालय स्थित रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में पहुंचकर अपना नामांकन फॉर्म जमा करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री के साथ मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
नामांकन फार्म जमा करने के छठे दिन बुधवार को पांच उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने सभा कर नामांकन फार्म जमा किया। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता उनके साथ मौजूद रहे। इसके अलावा सुनील कुमार अहिरवार, अयाज अली , पवन कुमार तथा अभय कुमार जैन द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इन्हें मिलाकर अब तक 15 उम्मीदवार नाम निर्देशन पत्र जमा कर चुके है। जिले में 13 मई को मतदान होगा।
