उज्जैन। भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया सोमवार को उज्जैन लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन रैली में शामिल होंगे। साथ ही आमसभा को भी संबोधित करेंगे।
नामांकन रैली दोपहर 2.30 बजे सिंधी कालोनी हेमू कालाणी उद्यान से प्रारंभ होकर तीन बत्ती चौराहा, टावर होते हुए शहीद पार्क पर आमसभा के रूप में परिवर्तित होगी। आमसभा को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव संबोधित करेंगे।