इंदौर में महिलाओं से भिक्षा मंगवाने वाले ने ‘प्रवेश’ टीम पर किया हमला

भिक्षावृत्ति में लिप्त बदमाश ने प्रवेश संस्था की टीम पर हमला कर दिया। परदेशीपुरा थाने की पुलिस ने मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि नंदानगर में साईं मंदिर के पास एक व्यक्ति बुजुर्ग महिलाओं को ई-रिक्शा से छोड़कर जाता है और दिनभर भिक्षावृत्ति के बाद शाम को उनसे रुपये लेकर चला जाता है। गुरुवार को मंदिर के बाहर बैठी महिलाओं से जानकारी लेते समय उक्त व्यक्ति ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
अध्यक्ष रूपाली जैन के मुताबिक आरोपित ने संस्था की टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की और कैमरा व मोबाइल भी तोड़ दिया। महिलाओं को भगा दिया। साईं मंदिर के पुजारी को भी वह मारने दौड़ा। आसपास की दुकानों और दर्शनार्थियों द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया, परंतु नहीं माना और कलेक्टर व मुख्यमंत्री और सभी को अपशब्द कहता रहा।
वह थाने ले जाने तक धमकता रहा। अभियान को बंद करने की धमकियां देता रहा। टीआइ पंकज द्विवेदी के मुताबिक संस्था की तरफ से ज्योति गुर्जर ने शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *