इंदौर (मध्यप्रदेश), 18 जुलाई (भाषा) देश के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर के रिहायशाी इलाके में वायु प्रदूषण फैलाने वाली 10 दाल मिलों को प्रशासन बंद कराएगा। इस बारे में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निर्देश दिए हैं।
इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नवलखा क्षेत्र की 10 दाल मिलों को वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1981 के संबद्ध प्रावधानों के तहत बंद कराने के निर्देश जारी किए हैं।
null
उन्होंने कहा कि नागरिक आबादी वाले नवलखा इलाके में इन दाल मिलों के कारण वायु प्रदूषण फैल रहा है, जिसके बारे में क्षेत्रीय बाशिंदों की ओर से बार-बार शिकायत की जाती रही है।
अधिकारी ने बताया कि शहर की वायु गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशासन इन दाल मिलों के कारोबार लाइसेंस निरस्त करेगा और इन्हें बंद कराएगा।
उधर, ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने प्रशासन से अनुरोध किया कि शहर के बाहरी इलाके में जब तक नयी अनाज मंडी नहीं बन जाती, तब तक सभी 10 दाल मिलों को पुराने स्थान पर चलने की अनुमति दी जाए।
गौरतलब है कि ‘3 आर’ (रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) के स्वच्छता मॉडल को कुशलता से अमली जामा पहनाने के कारण इंदौर, केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षणों में लगातार पांच सालों से पूरे देश में अव्वल है।
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए 2.70 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई निर्धारित
- प्रदेश की पिछड़े वर्ग की जातियों को केन्द्र की सूची में शामिल करने जनसुनवाई 4 जुलाई को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग करेगा जनसुनवाई
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि
- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस शुक्रवार को
- नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों के दृष्टिगत किफायती और सुविधाजनक आवास सुविधा विकसित हो