आवागमन का सस्ता, सुलभ और सहज साधन साइकिल एक बार फिर ट्रेंड में है। इसे फिटनेस का जुनून कहें या पर्यावरण प्रदूषण रोकने की पहल, इंदौर को साइकिल से यारी बड़ी पसंद आ रही है। अनेक लोगों ने तो अपनी खुद की साइकिल खरीद रखी है लेकिन नाम मात्र के किराये पर मिल जाने के कारण लोग किराये पर लेकर भी अपनी सेहत सुधार रहे हैं।
भागमभाग वाली लाइफ स्टाइल के बावजूद अब किराये की साइकिल का उपयोग बढ़ता जा रहा है। दो साल पहले एआइसीटीएसएल ने शहर में माय बाइक नाम से रेंट साइकिल सर्विस शुरू की थी। 22 साइकिल स्टैंड और 300 साइकिल से शुरू हुआ कारवां अब तक 106 साइकिल स्टैंड और 1940 साइकिल तक पहुंच चुका है। महज 15 रुपये देकर 10 घंटे तक इस साइकिल का उपयोग कर सकते हैं।
एआइसीटीएसएल ने मार्च 2022 में माय बाइक एप्लीकेशन के माध्यम से साइकिल किराये पर देना शुरू किया था। शुरुआत में बीआरटीएस कारिडोर पर 22 साइकिल स्टैंड से 300 साइकिल का संचालन शुरू किया गया। धीरे-धीरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में इन साइकिल का उपयोग बढ़ने लगा। वर्तमान में पूरे शहर में 106 स्टैंड हैं, जहां से 1940 साइकिलों का संचालन किया जाता है।
