उज्जैन। उज्जैन के देवास रोड स्थित आदर्श नगर में दो लोगों ने निर्दयतापूर्वक डंडे से पिटाई कर दी। दोनों ने श्वान को अधमरा होने तक पीटा। बताया गया कि मामला गुरुवार का है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया। दोनों ने श्वान पर सात बार वार किया। आरोपितों के नाम भगवान सिंह और राहुल मकवाना बताए गए हैं। वहीं अब डॉग लवर मामले में एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी में है। साथ ही डाॅग का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाया है।
