छिंदवाड़ा। चौरई में कांग्रेस से विधायक रह चुके भोपाल में गंभीर सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी उपस्थित रहे। कल ही कांग्रेस ने सांसद नकुल नाथ को दोबारा छिंदवाड़ा से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था जिसके बाद अचानक ही पूर्व विधायक गंभीर सिंह के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है | अटकलें चल रही हैं कि अभी और भी कई कांग्रेसी नेता भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं और जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं |
बता दे कि गंभीर सिंह की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती है। वे रघुवंशी समाज से आते हैं पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट की उम्मीद लगाए थे लेकिन पार्टी ने चौधरी सुजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया था इसके बाद से ही वह लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे।
