एमपी के सीएम यादव के बयान ‘राहुल और प्रियंका गांधी राम मंदिर का दर्शन करने नहीं गए’ पर कांग्रेस ने किया पलटवार

मध्यप्रदेश | लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा राहुल और प्रियंका गांधी के राम मंदिर दर्शन से दूरी बनाने पर मुद्दा बना रही है. चुनावी सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि राम मंदिर उद्घाटन के बाद अभी तक राहुल और प्रियंका गांधी अयोध्या नहीं गये हैं.
राम मंदिर दर्शन से दूरी बनाने को लेकर दोनों की मानसिकता का पता चलता है. मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं के राम मंदिर जाने से महंगाई और बेरोजगारी कम होने वाली नहीं है. उन्होंने पूछा कि क्या महंगाई और बेरोजगारी देश में खत्म हो गयी
नेता प्रतिपक्ष ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई और जन समस्याओं से जुड़े मुद्दों को उठाने की सलाह दी. बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनता के बीच सही मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि धर्म और विचार के प्रति समर्पित नहीं रहने वाला जनप्रतिनिधि निश्चित रूप से सफलता की चोटी पर नहीं पहुंच सकता. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक का कहना है कि चुनाव मूलभूत सुविधाओं और आवश्यक मुद्दों पर होना चाहिए.
भाजपा हमेशा लोगों को मुख्य मुद्दों से भटकाकर उल्लू सीधा करने में लगी रहती है. 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को अच्छी तरह जान चुकी है. मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में 80 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.
दमोह, होशंगाबाद, खजुराहो, रीवा, सतना और टीकमगढ़ में चुनावी शोर बुधवार 24 अप्रैल की शाम थम जाएगा. बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में उतरे मुख्यमंत्री मोहन यादव कांग्रेस नेताओं को राम मंदिर मुद्दे पर घेर रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत समस्याएं उठाकर बीजेपी पर पलटवार कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *