भोपाल। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार के सिलसिले में मप्र आ रहे हैं। पीएम मोदी यहां सागर और हरदा जिले में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे | उसके बाद भोपाल में वह रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पूर्व मंगलवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में स्थित मीडिया हाउस में प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का भोपाल में रोड शो लगभग एक किलोमीटर का रहेगा। हमारा भोपाल में प्रधानमंत्री का रोड शो भगवामय रहेगा और हमें इस पर गर्व है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन में एमपी है और एमपी के मन में मोदी, वे यह साबित कर रहे हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री की सागर और हरदा में सभा होगी। वहीं, प्रदेश के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। 35000 करोड रुपए की चंबल- पार्वती- काली सिंध परियोजना और 70000 करोड़ रुपये की केन-बेतवा परियोजना मिली है। कांग्रेस के समय में रेलवे पर डेढ़ सौ करोड़ रुपये खर्च होते थे और आज 15500 करोड़ रुपये व्यय हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री डा. यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि भगवान श्रीराम हम सबके हैं तो फिर वे लोग अभी तक अयोध्या क्यों नहीं गए हैं। उन्हें तो भगवा पर भी आपत्ति होती है। दरअसल, कहने और करने में फर्क होता है। उन्होंने कांग्रेस को पलटी मारने वाला बताते हुए कहा कि वे कहते हैं कि आर्थिक संसाधन पर मुसलमान का हक है। ऐसा कोई कैसे कह सकता है। वर्ग विशेष का नहीं, संसाधनों पर सभी वर्गों का हक है।
