कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुए बीजेपी में शामिल

दमोह : एक बार फिर दमोह के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस नेता भगवान दास चौधरी ने पार्टी बदल दी है। इस बार उन्होंने भाजपा का दामन थामा है। पहले हाथ फिर हाथी और अब वह कमल के सहारे भाजपा में शामिल हुए हैं। रविवार को सागर जिले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में भगवानदास चौधरी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
बता दें कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवानदास चौधरी 2023 विधानसभा चुनाव में हटा से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने प्रदीप खटीक को वहां से प्रत्याशी बना दिया। इसके बाद भगवान दास चौधरी ने हाथ का साथ छोड़ हाथी की सवारी कर ली और बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली। मायावती ने तत्काल ही उन्हें हटाकर विधानसभा से प्रत्याशी बना दिया, लेकिन वह विधानसभा चुनाव हार गए और अब लोकसभा चुनाव में वह फिर से पार्टी बदलते हुए बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
वहीं बीजेपी में जाने के बारे में भगवानदास चौधरी का कहना है कि भाजपा में छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी सम्मान होता है, जबकि कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी को डूबोने का काम कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने भाजपा की नीति से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री के समक्ष बहुजन भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली और अब जिंदगी भर इसी पार्टी में रहकर काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *