सागर। कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, मुझे लगता है कि सात मई तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी भाजपा में न आ जाएं। मंत्री राजपूत ने यहां दूसरे दलों से आए करीब तीन सौ लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
राजपूत ने कहा कि जीतू पटवारी के गृह जिले का कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम जिस तरह से कांग्रेस से चुनाव न लड़ने की बात कहते हुए भाजपा में आया है, उससे यह लगता है कि जीतू पटवारी भी सात मई तक भाजपा में न आ जाएं। उन्होंने कहा कि बम कांग्रेस का प्रत्याशी तो था, साथ में वह जीतू पटवारी का पंसदीदा प्रत्याशी था। कई कांग्रेस नेताओं ने उसे टिकट देने से मना किया था, लेकिन पटवारी ने जिद कर उसे टिकट दिलाया, लेकिन जिस तरह से वह भाजपा में आए, उससे लगता है कि पटवारी की सहमति रही है।
राजपूत ने कहा कि कांग्रेस से जो भी नेता भाजपा में आता है तो पटवारी कहते हैं कि वह नेता बिक गए। अब मैं पूछना चाहता हूं कि यदि अक्षय बम भाजपा में आए हैं तो बिकने का सौदा क्या जीतू पटवारी की सहमति से हुआ है। आज उन्होंने बिकने की बात बंद कर दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस तरह से बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं, मुझे लगता है कि सात मई तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी भाजपा में न आ जाएं।
