ज्ञानपथ शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति भोपाल एवं कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से गांधी शिल्प बाजार 2023 का शुभारंभ हुआ दोपहर 2:00 से भोपाल हॉट रात 10:00 बजे 9 मार्च तक चलेगा मेले में स्व सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादित वस्तुओं जैसे जरी जूट बैग चंदेरी साड़ी महेश्वरी साड़ी आदि वस्तुओं का बाजार एवं बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी एवं इसका अवलोकन एवं प्रदर्शित वस्तुओं का क्रय किया जाएगा गांधी सेल बाजार का शुभारंभ विश्वास कैलाश सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं रामखेलावन पटेल ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री द्वारा किया गया

शुभारंभ समारोह में दुर्गाबाई ब्याम राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित एवं संस्था के अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान वस्त्र मंत्रालय के सहायक निदेशक अर्चित सहारे समस्त शिल्पी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

गांधी शिल्प बाजार में देश के अनेक राज्यों से शिल्पी गुजरात गुजरात महाराष्ट्र जम्मू एंड कश्मीर बिहार से कलात्मक वस्तुएं भागलपुर सिल्क सूट साड़ी कश्मीरी सिल्क असम सिल्क बनारसी सिल्क लखनऊी चिकन वर्क सूट कोसा सिल्क फुलकारी वर्क एवं क्लब की सामग्री लेकर आए हैं ।
गांधी शिल्प बाजार में संगीत का भी प्रोग्राम रखा गया प्रदेश के माने जाने वाले गायक राजीव सिंह के द्वारा प्रस्तुति दी गई।
भोपाल से,
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया की न्यूज ।